मुंबई। अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी अक्सर हर मुद्दे पर अपनी बात सबके सामने रखती नजर आती हैं। इस बीच सोनाली कुलकर्णी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़कियों के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के चलते इस समय सोनाली कुलकर्णी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
सोनाली कुलकर्णी ने लोकप्रिय यूट्यूब चैनल कोचबीएसआर चलाने वाले भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ एक इंटरव्यू में महिलाओं को लेकर की टिप्पणी की है। सोनाली का ये इंटरव्यू गत 2 मार्च को यूट्यूब पर प्रकाशित हुआ था। इस वीडियो में वह कह रही हैं- भारत में बहुत सारी लड़कियां आलसी हैं। उनको ऐसा बॉयफ्रेंड या पति चाहिए जिसके पास अच्छी नौकरी हो, जिसके पास घर हो…लेकिन उस लड़की में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह कह पाए कि मैं क्या करूंगी जब तुम मुझसे शादी करोगे।
सोनाली कुलकर्णी आगे कहती हैं- मैं आप सभी से कहना चाहती हूं कि अपने घर में ऐसी महिलाओं का निर्माण कीजिए, जो काबिल हों। जो अपने आप के लिए कमा पाएं। जो कह पाएं कि हां हमें नया फ्रिज लेना है ना तो आधे पैसे तुम दो आधे पैसे मैं दूंगी। बातचीत के दौरान सोनाली ने कहा कि जहां पुरुष 18 साल की उम्र में अपने परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने के लिए अत्यधिक दबाव का सामना करते हैं, वहीं दूसरी ओर महिलाएं 25 या 27 साल की उम्र तक खुद के बारे में ही सोचती रहती हैं और फिर अपने बॉयफ्रेंड को एक इंटरनेशनल हनीमून पर ले जाने के लिए कहती हैं।
सोनाली ने कहा कि मेरी दूर की एक रिश्तेदार शादी के लिए लड़का ढूंढ रही थी और उसने कहा कि 50 हजार से नीचे तो चाहिए ही नहीं। और अच्छा होगा कि वह अलग रहता हो। किसको चाहिए सास ससुर की झंझट। और उसके पास फोर व्हीलर तो हो ही। मैंने उससे कहा क्या तुम मॉल में आई हो? तुम्हें कोई इंसान चाहिए कि कोई ऑफर्स चाहिए।
एक्ट्रेस की जमकर हो रही है आलोचना
एक तरफ जहां कई लोगों ने सोनाली कुलकर्णी के इस बयान पर उनकी तारीफ की है वहीं कई लोगों को उनकी बातें पसंद नहीं आई हैं और इसके चलते उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। कई लोगों ने उनके बयानों की निंदा की है और कहा है कि उन्होंने गृहणियों द्वारा किए जाने वाले घर के काम और परिवार के लोगों की देखभाल के काम को महत्वहीन बताया है।
Discussion about this post