नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की संदिग्ध मौत, संचालक पर मारपीट करने का आरोप

गाजियाबाद। ट्रानिक सिटी का सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ स्थित अविष्का फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में गुरुवार देर रात अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के साथियों ने संचालक पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। संचालक मृतक को नशा मुक्ति केंद्र में बंद कर मौके से फरार हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नशा मुक्ति केंद्र में पश्चिम विहार, दिल्ली के 45 वर्षीय अंकित का उपचार चल रहा था। गुरुवार देर रात नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अन्य लोगों ने शोर मचाया। शोर-शराबा सुनकर केंद्र के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र का गेट तोड़ा और अंदर पहुंची तो देखा अंकित बेसुध पड़ा था। साथ ही अन्य मरीज कमरों में अलग-अलग बंद थे। पुलिस ने अंकित को लोनी के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूछताछ में मरीजों ने बताया कि अंकित 3 से 4 माह पहले इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। कुछ दिन पहले ही वह इस नशा मुक्ति केंद्र से चला गया था। गुरुवार को संचालक अंकित को फिर से नशा मुक्ति केंद्र में लाया था। आरोप है कि संचालक और उसके साथियों ने अंकित के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद में अंकित को अंदर बंद करके स्टाफ के साथ मौके से फरार हो गया।

एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चलेगा। संचालक और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version