लखनऊ। राजधानी लखनऊ में लखनऊ में एलडीए की जनता अदालत में अफसरों पर गुरुवार को एक बुजुर्ग फरियादी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा। इसको लेकर बुजुर्ग ने हंगामा किया। बुजुर्ग का कहना था कि उसे अधिकारी ने धक्का दिया, थप्पड़ मारे। माहौल बिगड़ता देख बाकी अफसरों ने किसी तरफ बुजुर्ग को शांत कराया।
गुरुवार को LDA में मुकेश शर्मा (69) आवंटित मकान पर कब्जा दिलाने के लिए अफसरों के पास पहुंचे थे। बुजुर्ग का आरोप हैं कि 19 साल से लगातार वह प्राधिकरण भवन के चक्कर लगा रहा हैं। लेकिन उन्हें मकान पर कब्जा नहीं मिला है। अधिकारियों से जब वह अपनी बात कर रहा था तो इस मौके पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। एलडीए के विशेष कार्य अधिकारी डीके सिंह ने उसको एक जोरदार थप्पड़ मार दिया। इससे उसका चश्मा छिटक कर दूर गिरा। गाल के पास मांस फट गया और खून बहने लगा। शोरशराबा होने पर उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बुजुर्ग की बात सुनी। इस बीच डीके सिंह मौके से फरार हो गया।
मुकेश शर्मा ने बताया कि 2009 से उनके मकान पर कब्जा हुआ हैं। 2012 में मुझे हाईकोर्ट जाना पड़ा। वहां से कब्जा दिलाने का आदेश लाया तब भी कुछ नहीं हुआ। बड़े मुश्किल से 2018 में मेरे नाम रजिस्ट्री हुई। फिर उसके बाद 2021 में प्रभारी रहे अभिषेक प्रकाश ने अफसरों को कब्जा कराने का आदेश दिया था। पर तब भी कुछ हुआ नही। यहां के सब से बड़े अफसर कब्जा करने वालों से मिले हैं। मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
हंगामे के बाद बुजुर्ग फरियादी मुकेश शर्मा को LDA VC इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने कक्ष में बुलाकर उनसे मामले को जाना। उन्होंने बुजुर्ग को समस्याओं का हल करने का भरोसा दिया। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग भी उनसे बदसलूकी कर रहा था। गोमतीनगर पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर लेकर डीके सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Discussion about this post