दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक ससुर ने अपनी बहू को सिर्फ इस बात के लिए ईंट से मारकर घायल कर दिया कि वह नौकरी कर अपने पति की मदद करनी चाहती थी।
घटना के बाद महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसके सिर पर 17 टांके आए।
यह घटना बीते मंगलवार की है, इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता काजल अपने पति प्रवीण कुमार की मदद करने के लिए नौकरी करना चाहती थी, लेकिन यह बात उसके ससुर को नामंजूर थी। ससुर अपनी बहू से नाराज था, मंगलवार को जब काजल जॉब इंटरव्यू के लिए जा रही थी, उसी वक्त उसके ससुर ने ईंट से हमला कर दिया।
वीडियो में काजल को दिल्ली के प्रेम नगर की एक गली में चलते हुए देखा जा सकता है, तभी उसके ससुर हाथों में ईंट लिए आ रहे हैं। वह काजल से भिड़ते हुए दिखाई देते हैं और जब वह जाने की कोशिश करती है, तो वह बार-बार उसके सिर पर ईंट से वार कर देते हैं। काजल भागने की कोशिश करती है, लेकिन ससुर पीछा करता हुआ दिखाई देता है। प्रवीण ने अपनी पत्नी काजल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है, उसे 17 टांके लगाए गए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने बताया कि ईंट लिए हुए व्यक्ति की पहचान महिला के ससुर के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि फरीदाबाद में रहने वाले उसके माता-पिता की शिकायत के आधार पर काजल के ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
Discussion about this post