एलिवेटेड रोड पर स्टंटबाजों पर लगेगी लगाम, उद्यमियों ने लगवाए 45 सीसीटीवी कैमरे

उद्घाटन की तस्वीर

गाजियाबाद। एलिवेटेड रोड हर सप्‍ताह चर्चा में बना रहता है। इस रोड पर युवा अपने वाहनों से स्‍टंटबाजी कर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हैं। ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे इन वीडियो ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है लेकिन अब इस पर अब पैनी नजर रखने की तैयारी की गई है। वसुंधरा चौकी पर एलिवेटेड रोड कैमरा कंट्रोल रूम बनाया गया है, बुधवार को इसका उद्घाटन किया गया।

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई दिन से एलिवेटेड रोड पर लगातार रील्स बनाकर लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा था, जिसके चलते अब हमने ये कदम उठाया है। एलिवेटेड रोड पर कुल 45 CCTV कैमरे लगाए गए है, जिसके जरिए रील्स बनाने वाले पर कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी हाई रेजोल्यूशन व नाइट विजन से लैस हैं जिसके चलते रात में भी यदि कोई अपराध या असामाजिक हरकत करता है तो वो पुलिस की पकड़ में आ जायेगा।

डीसीपी सिटी ने बताया कि CCTV कैमरों लगाने के लिए फंड की कमी थी इसीलिए पीपीटी मॉडल अपनाया। इसके लिए गाजियाबाद के उद्यमियों का आर्थिक फंड दिया जिससे कैमरे लगाए गए। इस दौरान गाजियाबाद इण्डस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, महासचिव अनिल गुप्ता, दिनेश मित्तल, उप्रेंद्र गोयल, विमल मुद्रा समेत आईआईए के कई उद्यमी मौजूद रहे।

Exit mobile version