नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक जनसभा के दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना चाहिए। अब भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने केजरीवाल के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्वीट कर कहा है कि आसमान पर थूका अपने मुंह पर ही आकर गिरता है! कुछ तो शर्म करो केजरीवाल! जिस व्यक्तित्व का सारी दुनिया लोहा मान रही है और प्रशंसा करते नहीं थकती, उसके बारे में इस तरह की बातें करने से आपकी घटिया मानसिकता का ही पता चलता है। भाजपा नेता डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे जननेता हैं, जिनके एक आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो जाता है। आपकी परेशानी सिर्फ और सिर्फ यही है। अरविंद केजरीवाल जी,राजनीति में इतना मत गिरिए कि कोविड के दौरान स्वयं की चिंता छोड़ अपना कर्तव्य निभाने वाले योद्धाओं के सम्मान का ख्याल न रहे।’
क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने….
अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के भोपाल में एक चुनावी रैली के दौरान हाल ही में कहा था, ‘कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्रियों में कोई आकर कहेगा कि प्रधानमंत्री जी सबसे थाली बजवाओ तो तरंगें निकलेंगी उससे कोरोना भाग जाएगा। पूरे देश से थाली बजवा दी, चम्मच थाली सारे देश ने बजाया। बोले की प्रधानमंत्री कह रहे हैं तो होगा ही कुछ। भागा कोरोना? इसलिए मैं कह रहा हूं कि देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है।’
वहीं केजरीवाल ने वहां मौजूद जनता से वादा करते हुए कहा कि राज्य में अगर उनकी सरकार बनती है तो वह मुफ्त बिजली देंगे। राज्य में सबका ईलाज मुफ्त होगा। दिल्ली और पंजाब की तरह यहां भी मोहल्ला क्लिनिक बनवाए जाएंगे। बेरोजगारों के लिए नौकरी का इंतजाम किया जाएगा और जिन्हें नौकरी नहीं मिल पाएगी उनके लिए मुआवजे का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोग एक बार हमें मौका दीजिए, हमन एमपी को बदल देंगे।
Discussion about this post