गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में एक युवक को लोगों द्वारा चोरी के शक में पकड़कर जमकर पीटा गया, आरोपियों ने ट्रीमिंग मशीन से उसका सिर मूंड कर गंजा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कुछ लोग एक युवक को पकड़े हैं। इस दौरान एक महिला कह रही है, ‘चल नीचे बैठ। तेरे पर जो उस्तरा मिला था, अब उस्तरा तेरे पर चलेगा। नशेड़ी, गंजेड़ी तुम्हारा काम ही ये रह गया है।’ इसके बाद युवक को लोग जबरन नीचे बैठाते हैं फिर ट्रिमर से बाल काटकर उसे गंजा कर दिया। घटनाक्रम के दौरान युवक रोता रहा, बार-बार कान पकड़ता रहा।
पुलिस ने की वीडियो की जांच
DCP दीक्षा शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उसकी जांच की गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि जेब काटने के आरोप में एक लड़के को पकड़ लिया फिर उसके बाल काट दिए। ऐसा वीडियो में भी दिख रहा है। जिस युवक के बाल काटे गए हैं उसका नाम शाहरुख है। हालांकि, अभी शाहरुख ने थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। साहिबाबाद ACP भास्कर वर्मा ने बताया कि एक वीडियो सामने आया था। आरोपी सलमान, शाहरुख, अनिल, जयकिशन और वाजिद को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें जो पीड़ित है उसका नाम भी शाहरुख है।