दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर मीडिया की सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। सुकेश तिहाड़ जेल में बंद है उसपर 200 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। अब सुकेश का लिखा एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। यह लेटर उसने होली के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखा है। इस लेटर सुकेश ने अपनी सारी फिलिंग्स को बयां करते हुए एक्ट्रेस को हैप्पी होली विश किया है। लेटर में उसने जैकलीन को एक बेहतर इंसान बताया है और वह उनकी जिंदगी में खुशियां फिर से आएगा।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिज को लिखे पत्र में कहा कि सबसे शानदार इंसान, द अमेजिंग और मेरी सदाबहार जैकलीन को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रंगों के इस त्योहार में मैं आपसे वादा करता हूं कि आपकी जिंदगी से जो रंग गायब या फीके हो गए हैं उन्हें 100 गुना करके वापस लाया जाएगा। यह मैं तय करुंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है।
सुकेश ने आगे लिखा कि तुम्हें तो पता है कि मैं तुम्हारे लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं। मेरी बेबी गर्ल, मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम मुस्कुराते रहो। लेटर में सुकेश ने आगे लिखा कि आप अच्छी तरह जानते हो कि आप मेरे लिए कितना मायने रखते हो। लव यू माय प्रिंसेस, मिस यू लोड, माय बी, मेरी बोम्मा, मेरा प्यार और मेरे जैकी। आप अच्छी तरह जानते हो आप मेरे लिए कितना मायने रखते हो। लव यू माय प्रिंसेस, मिस यू लोड, माय बी, मेरी बोम्मा, मेरा प्यार और मेरे जैकी।
जैकलीन संग रिश्तों को स्वीकार चुका है सुकेश
आपको बता दें कि 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्टर जैकलीन फर्नांडिज से ईडी पूछताछ कर चुकी है। सुकेश जैकलीन के अलावा नोरा फतेही को महंगे-महंगे गिफ्ट दिया करता था। ईडी ने बताया है कि सुकेश ने जैकलीन और उसके परिवार पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। जैकलीन सुकेश पर खुद की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप भी लगा चुकी हैं। वहीं दोनों की रिलेशनशिप को लेकर भी मीडिया में कई तरह की बातें की जाती हैं।