4 माह के बेटे की सर्जरी के लिए आया भारत, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में छुपाकर लाया 7KG सोने के बिस्कुट

दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने बड़ा खुलासा किया है। 4 महीने के मासूम बच्चे के इलाज के लिए लाए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर छिपाकर यह सोने के बिस्किट लाए जा रहे थे लेकिन अलर्ट कस्टम टीम के सामने गोल्ड तस्करी के मामले का खुलासा हो गया।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में सोने के एक दो नहीं बल्कि 7 बिस्किट बरामद किए गए हैं, जिसका वजन लगभग 7 किलोग्राम बताया जा रहा है। कस्टम अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए इसकी कीमत 3.35 करोड़ रुपये बताई है। बरामद गोल्ड बिस्किट को पोर्टल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग में बड़ी ही सफाई के साथ छिपाकर लाया गया था। इस मामले में की गई जांच के बाद आरोपी यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

चार महीने के इलाज के लिए भारत आया था आरोपी
पूछताछ में उसने कस्टम की टीम को बताया कि वह 4 महीने के बच्चे की इलाज के लिए केन्या से यहां आया था। इंडिया में बच्चे का कार्डियक सर्जरी होना था, इसलिए वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ केन्या से हवाई उड़ान संख्या EK-516 से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था।

Exit mobile version