गाजियाबाद: दो साल बाद पुनर्मतगणना में पलटा जिला पंचायत वार्ड चुनाव का नतीजा, पवन सहलोत 151 वोट से जीते

गाजियाबाद। कोर्ट के आदेश के बाद जिला पंचायत के वार्ड संख्या-आठ की सोमवार को फिर से मतगणना होने के बाद दो साल बाद नतीजे पलट गए हैं। अब निर्दलीय प्रत्याशी पवन ने जीत हासिल की है। इससे पहले बसपा (बहुजन समाज पार्टी) समर्थित प्रत्याशी प्रिया ने जीत हासिल की थी।

एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि दो साल पहले हुए पंचायत चुनाव में जिला पंचायत के वार्ड संख्या-आठ में 16 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे। इस वार्ड में रजापुर ब्लॉक और मुरादनगर ब्लॉक के क्षेत्र आते हैं। चुनाव में 21,716 वोट पड़े, जिसमें बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रिया सिंह को 5,438 वोट प्राप्त हुए। प्रिया सिंह ने यहां जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी पवन सहलोत को 5,244 वोट प्राप्त हुए थे। चुनाव के बाद पवन ने रजापुर ब्लॉक के 49 बूथ पर पड़े मतों की गिनती पर सवाल उठाया था।

उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल कर रजापुर ब्लॉक में पड़े मतों की दोबारा गिनती करने की मांग की थी। कोर्ट के आदेश पर सोमवार को सुबह दोनों पक्षों की उपस्थिति में जिला पंचायत के वार्ड संख्या-आठ में रजापुर ब्लॉक में पड़े मतों की गिनती शुरू की गई। मतों की गिनती के लिए पांच टेबल लगाई गई थी, दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे।

कलक्ट्रेट में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और तत्कालीन सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सिंह की मौजूदगी में कमरा संख्या-202 में विवादित बूथों की मतगणना कराई गई। मतगणना सुबह 11 बजे से शाम पांच बचे तक चली। दोबारा मतगणना में रजापुर ब्लॉक के 49 बूथों पर पवन सहलोत के 5328 वोट और प्रिया सिंह को 5119 वोट मिले। यहां पवन सहलोत को प्रिया सिंह से 209 वोट ज्यादा मिले। एसडीएम विनय कुमार सिंह का कहना है कुछ तकनीकी पहलूओं को सुलझाते हुए पवन सहलोत को कुल 151 वोटों से विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र सौंप दिया गया।

Exit mobile version