गाजियाबाद। साहिबाबाद के लाला लाजपत राय कॉलेज के बाहर सोसायटी परिसर में विवाद के बाद घायल युवक सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को 24 घंटे पहले जेल भेज चुकी है। अब पुलिस जानलेवा हमले के मुकदमे को हत्या में तरमीम कर रही है।
लाजपत नगर निवासी बंटी ने बताया कि शनिवार दोपहर एक बजे करीब वह एलआर कॉलेज के पास दुकान पर सामान लेने गया था। वहां मनीष नाम का युवक किसी युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में स्कूटी चला रहा था। इस पर सोसायटी परिसर में रहने वाले विराट उर्फ विनय मिश्र ने उन्हें ऐसा करने से मना किया जिस पर मनीष भड़क गया और उसने फोन करके अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
आरोप है कि गुस्साए मनीष ने अन्य साथियों के साथ विराट पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आसपास के लोगों के साथ बंटी भी घायल को बचाने के लिए दौड़े तो आरोपी उन पर भी हमला कर फरार हो गए। घायल विराट की हालत गंभीर थी। जहां सोमवार तड़के उसने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पिता सुदामा ने बताया कि विनय साहिबाबाद सब्जी मंडी में आढ़ती के पास मुनीम था और वही घर का खर्चा करता था। एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा का कहना है कि शिकायत के आधार पर मनीष, मनीष, गौरव, विपुल कसाना, पंकज और आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मुकदमे को हत्या में तरमीम करते हुए आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।
Discussion about this post