भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलने की तैयारियों में जुट गए हैं। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एमएस धोनी ने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया और कई आकर्षक शॉट्स लगाए। चेन्नई सुपरकिंग्स आगामी आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है। सुपरकिंग्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एमएस धोनी ने कई आकर्षक शॉट्स खेले। माना जा रहा है कि आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने घरेलू मैच चेन्नई के दर्शकों के सामने खेलेगी, जहां धोनी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। एमएस धोनी का बतौर खिलाड़ी यह आखिरी आईपीएल हो सकता है। ऐसे में वह अपनी टीम को चैंपियन बनाकर शाही विदाई लेना पसंद करेंगे।
याद हो कि पिछले सीजन में धोनी ने कहा था कि वो देशभर में जाकर अपने फैंस को अलविदा कहना पसंद करेंगे। पिछले साल सीजन से पहले सीएसके ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन बीच सीजन में इस फैसले को बदलना पड़ा था। तब एमएस धोनी दोबारा कप्तान बने थे। इस साल बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रेंचाइजी ने खरीदा है और उन्हें धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। आईपीएल के 16वें एडिशन की शुरुआत 31 मार्च को होगी और फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। ग्रुप चरण मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। हालांकि, प्लेऑफ चरण के स्थान अब तक तय नहीं हुए हैं।
गुजरात से होगा चेन्नई का मुकाबला
आईपीएल 2023 के सीजन का आगाज हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होगा। दोनों ही टीम 31 मार्च को आईपीएल के पहले मैच के लिए मैदान पर उतरेगी। गुजरात ने पिछले साल आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। धोनी और पंड्या की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है, ये दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते रहे हैं। ऐसे में पहले मुकाबले में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
Discussion about this post