नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों- मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद गुरुवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय पहुंच कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ कट्टर लोग कहते हैं कि मर जा मोदी, लेकिन देश कह रहा है कि मत जा मोदी।
दिल्ली स्थिति बीजेपी हेडक्वार्टर में इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में बीजेपी मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है। मैं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की जनता का सिर झुकाकर आभार व्यक्त करता हूं। ये चुनाव दिलों की दूरी खत्म होने के साथ नई सोच का प्रतिबिंब है। अब नॉर्थ ईस्ट ना ही दिल्ली से दूर है और ना ही दिल से दूर। ये नया युग और नया इतिहास रचे जाने का पल है। चुनाव जीतने से ज्यादा मुझे संतोष है कि पीएम के कार्यकाल में बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर के लोगों के दिलों को जीता।
कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये कट्टर बेइमान लोग कहते हैं मर जा मोदी… मर जा मोदी और देश कह रहा है मत जा मोदी… मत जा मोदी। साथियों, आज के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटों के प्रति अपनी नफरत को फिर से जग-जाहिर कर दिया। कांग्रेस कह रही कि ये तो छोटे राज्य हैं, इनके नतीजे उतना मायने नहीं रखते। लेकिन जब दिल में ही भारत को जोड़ने की भावना नहीं हो, तब ऐसे शब्द निकलते ही हैं। यह इन राज्यों के लोगों का अपमान है। यह करके कांग्रेस बहुत बड़ी गलती कर रही है।
‘कांग्रेस ने किया छोटे राज्यों का अपमान’
पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर में नल का पानी, बिजली, गैस कनेक्शन और घर उपलब्ध कराना उनके (पुरानी सरकारों) काम की सूची में भी नहीं था। पिछली सरकारें मुश्किलों से बच निकलीं और यहां के लोगों को परेशानी में छोड़ गईं। हमारे ऐसे प्रयासों ने देश को पहली बार गरीबी से लड़ने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि ये छोटे राज्य हैं, इनके नतीजों से फर्क नहीं पड़ता है। ये उसकी मानसिकता को दिखाता है। जब दिल में ही भारत को जोड़ने की बात ना हो तो ऐसे बोल निकलते हैं। ये इन राज्यों के लोगों का अपमान है।
AAP के विरोध प्रदर्शन में लगे थे ‘मोदी मर गया’ के नारे
पिछले दिनों शराब घोटाले के दौरान मनीष सिसोदिया की हुई पूछताछ के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीमा लांघ दी थी। सीबीआई मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया से पूछताछ के विरोध में जमकर प्रदर्शन भी किया था। जब कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लेने के बाद पुलिस बस से उन्हें लेकर बेरी पुलिस स्टेशन पहुंची तब आप समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित नारे लगाए। सिसोदिया जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हुए आप कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी मर गया’ जैसा विवादित नारा लगाया। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से नीचे उतारे जाने के बाद कुछ नेताओं ने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने शिलॉन्ग में रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा।
Discussion about this post