बॉलीवुड के सपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ बीते दिन रिलीज हो चुकी ह।. फिल्म अपने शुरुआती दिन में उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई जितनी उम्मीद थी। साथ ही अब तो एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फिल्म की कम कमाई को लेकर निर्माता करण जौहर पर कटाक्ष किया है।
सेल्फी ने पहले दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया है, इसके बुरे हालात को देखते हुए इसकी तुलना कंगना रनोट की डिजास्टर फिल्म धाकड़ से की जा ही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अक्षय की ‘सेल्फी’ को मेल वर्जन ऑफ ‘धाकड़’ कह रहे हैं। कंगना को इसी बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने करण जौहर को ट्वीट कर आड़े हाथों लिया। कंगना रनोट ने पहला ट्वीट किया और लिखा- ‘करण जौहर की फिल्म ने 10 लाख रुपये भी नहीं कमाए, लेकिन मीडिया वाले ना तो उनका नाम यूज कर रहे हैं, ना उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम। जिस फिल्म से मेरा कोई लेना देना नहीं, उसके फ्लॉप होने का रीजन भी मुझे बताया जा रहा है। वाह भाई करण जौहर वाह।’ अपनी दूसरी पोस्ट पर, कंगना ने टाइटल के साथ एक समाचार लेख साझा किया, कंगना ने लिखा, ‘मैं सेल्फी फ्लॉप होने की खबरें ढूंढ रही थी, मैंने पाया कि सारी खबरें मेरे बारे में हैं… ये भी मेरी ही गलती है…’
इसके अलावा, कंगना कुछ और समाचार लेख साझा करती रहीं और फिर एक अलग पोस्ट में निष्कर्ष निकाला, “वेब सैकड़ों लेखों से भरा है जहां सेल्फी विफलता का दोष मुझ पर लगाया जाता है और अक्षय सर में करण जौहर के नाम का कोई उल्लेख नहीं है, इस तरह माफिया समाचारों में हेरफेर करते हैं और धारणा बनाते हैं जो उनके कथन के अनुकूल है।” याद दिला दें कि पिछले साल रिलीज हुई कंगना रनोट की धाकड़ ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाई की थी इसका खुलासा आज तक नहीं किया गया है। फिल्म पहले दिन ही डिजास्टर बन गई थी।
24 फरवरी को रिलीज हुई सेल्फी
सेल्फी के बारे में कहा जा रहा है कि इसका बजट 100 करोड़ से ऊपर का है और फिल्म ने पहले दिन है सिर्फ 3 करोड़ कमाए हैं। ऐसे में इसका क्या भविष्य होगा ये तो आप समझ ही गए होंगे। दरअसल, सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक है।
Discussion about this post