मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने चुनाव आयोग और दूसरी संवैधानिक संस्थाओं के कामकाज पर कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे निरंकुश और तानाशाही वाला रवैया बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और दूसरी संस्थाएं वही फैसले दे रही हैं जो सत्ताधारी दल चाहता है।
शरद पवार ने कहा, “आज मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली संस्थाएं यह मानती हैं कि वे सत्ता अपने हाथ में रखेंगी।” उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले पर कहा कि यह एक उदाहरण है कि कैसे एक संस्था का दुरुपयोग किया जा सकता है। हमने चुनाव आयोग का ऐसा फैसला कभी नहीं देखा। एनसीपी सुप्रीमो ने कहा, “किसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की और चुनाव आयोग ने फैसला सुना दिया। इस पार्टी को बनाने वालों के बजाए किसी और को शिवसेना और उसका चिन्ह आवंटित कर दिया। राजनीतिक दलों पर यह बड़ा हमला है।” उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने अपने अंतिम दिनों में कहा था कि उनके बाद उद्धव ठाकरे को शिवसेना की जिम्मेदारी दी जाएगी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को वास्तविक शिवसेना मानने के चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। शीर्ष न्यायालय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले समूह को नोटिस जारी किया। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने ठाकरे की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की दलीलों पर गौर करते हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट से जवाब मांगा। शिंदे गुट के वकील ने कहा कि वह इस बीच ठाकरे गुट के विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए कोई व्हिप जारी नहीं करेगा।
बता दें चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार को एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना के तौर पर अधिकृत किया था। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले दल के पास ही पार्टी का चुनाव चिन्ह धनुष और बाण रहेंगे।
Discussion about this post