गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में कुत्तों को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सोसायटी से कुत्तों को बोरी में बंद कार से दूर छोड़ दिया गया, इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद नगर निगम ने केस दर्ज कराया है। FIR नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी आशीष ने कराई है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कुछ युवक फीडिंग एरिया से बोरे लेकर निकल रहे हैं और उन्हें सफेद रंग की गाड़ी में डाल रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पीपल्स फॉर एनिमल्स (PFA) की अध्यक्ष सुरभि रावत ने नगरायुक्त से शिकायत की थी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने पशु क्रूरता की धाराओं में रिवर हाइट्स सोसायटी के अज्ञात लोगों के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। सुरभि रावत ने बताया कि वीडियो में रात में सोसाइटी के लोगों ने स्ट्रे डॉग्स को बोरी में बंद करके दूर री-लोकेट करवाया है। अब ये भी नहीं पता कि वे स्ट्रे डॉग्स मारकर या फिर जिंदा हालात में बोरे में बंद किए गए हैं।
हालांकि ऑनर्स ऑफ एसोसिएशन (AOA) के मेंबर संदीप गुप्ता ने कहा, ‘हमने कोई स्ट्रे डॉग्स री-लोकेट नहीं करवाया। नगर निगम का आदेश था कि फीडिंग एरिया का गेट खोल दिया जाए। उनके कहने पर हमने गेट खोल दिया। अब स्ट्रे डॉग्स खुद कहीं जाएं, इससे हमें कोई मतलब नहीं।
यह है पूरा मामला
रिवर हाइट्स में 10 जनवरी को आवारा कुत्तों से परेशान लोगों ने उन्हें बाहर निकाल दिया था। सूचना पर इस दौरान पीएफए संस्था से सुरभि रावत, स्थानीय निवासी पूनम कौशिक ने इसका विरोध किया। इसे लेकर 11 जनवरी को महिलाओं में मारपीट हो गई। पीएफए की जिलाध्यक्ष सुरभि रावत ने आरोप लगाया कि उनके साथ अभद्रता की गई और उन्हें पीटा गया। दूसरी ओर एओए अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने आरोप लगाया कि उनके मुंह पर मुक्के से मारा गया और संस्था के लोगों ने महिलाओं और निवासियों को गाली देकर मारपीट की।
12 जनवरी को सुबोध त्यागी की ओर से पूनम कौशिक और पीएफए संस्था की जिलाध्यक्ष सुरभि रावत के खिलाफ गालीगलौज और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट नंदग्राम थाने में दर्ज की गई। हालाँकि पुलिस विवेचना के दौरान गलती सोसायटी की चार महिलाओं की पाई गई। इसलिए दोनों आरोपियों का नाम निकाल दिया गया है। साथ ही सोसायटी की चार महिलाओं रानू अग्रवाल पत्नी रितेश अग्रवाल, स्वाति त्यागी पत्नी सुबोध त्यागी, निशा गुप्ता पत्नी संदीप गुप्ता, कामिनी पत्नी बिजेंद्र को नामजद कर चार्जशीट दाखिल की गई है।
15 दिन तक चला था धरना
राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में आवारा कुत्तों से परेशान लोगों ने सोसायटी में करीब 15 दिनों तक धरना दिया था। मामले में नगर निगम की सहमति के बाद आवारा कुत्तों के लिए सोसायटी से सटे करीब छह बीघे के पार्क में फीडिंग प्वाइंट बनाकर रहने की व्यवस्था की गई। हालाँकि रिवर हाइट्स सोसायटी ने कुत्तों को यहाँ कैद कर दिया जिस पर अब फिर से विवाद हुआ है। एनिमल लवर्स का कहना है कि स्ट्रे डॉग्स को कैद नहीं किया जा सकता, ये सुप्रीम कोर्ट का आदेश है।
फिर से शुरू हुआ धरना
एनिमल लवर्स ने जब डॉग्स को फीडिंग प्वाइंट की कैद से बाहर निकाले के लिए शिकायतें की तो रिवर हाइट्स में रेजिडेंट्स लोग फिर से धरने पर बैठ गए। धरने को सात दिन हो चुके हैं। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए अध्यक्ष सचिन त्यागी ने कहा, बिल्डर जब हमें फ्लैट की रजिस्ट्री करता है तो फ्लैट के साथ ही सोसाइटी का सम्पूर्ण कॉमन क्षेत्र उसमें सम्मिलित होता है। इसलिए ये उक्त सोसाइटी के बहुमत का अधिकार है कि वह सोसाइटी में किसी आवारा पशु को प्रवेश दे अथवा नहीं। पीएफए इस सोसाइटी में बेवजह दखल दे रहा है, जो अब बर्दाश्त नहीं होगा। सोसाइटी के लोग आज इसे लेकर पहले नगरायुक्त और फिर पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे। फ्लैट ओनर्स फेडरेशन गाजियाबाद के चेयरमैन कर्नल (सेवानिवृत्त) टीपी त्यागी ने कहा, PFA मेंबरों को सोसाइटियों में अनाधिकृत रूप से घुसने दिया जाएगा।