गुरुग्राम। राजस्थान के भरतपुर के जुनैद और नसीर की हत्या में अब सिसायत भी तेज हो गई है। पहले जहां मृतकों के लिए न्याय की मांग करते हुए भरतपुर में पंचायत हुई तो अब आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में भी लोग सामने आ गए हैं। हरियाणा में हिंदू महापंचायत का आयोजन कर मोनू मानेसर को हिंदू गौरव बताया गया। साथ ही राजस्थान पुलिस को धमकी भी दी गयी। इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग हो रही है।
मोनू के समर्थन में मानेसर के बाबा भीष्म मंदिर में ‘हिंदू महापंचायत’ हुई जिसमें उसे ‘हिंदू गौरव’ बताते हुए फंसाने की बात कही गई। पंचायत मानेसर गांव के लोगों ने बुलाई। पंचायत में विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल सहीं अन्य संगठन शामिल हैं। मोनू मानेसर गोरक्षा दल का अहम सदस्य है और गोतस्करी रोकने के मामलों में मानेसर, मेवात इलाके में काफी सक्रिय रहा है। उसके बचाव में आगे आए लोगों को दावा है कि गोरक्षा की वजह से उसे फंसाया जा रहा है। पंचायत में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार निर्दोष मोनू को फंसा रही है और ऐसा करने से रोकने के लिए दबाव बनाया जाएगा।
पटौदी से गौ रक्षा दल की सदस्य नीलम ने कहा, “अगर राजस्थान पुलिस मोनू को गिरफ्तार करने के लिए मानेसर में पैर रखती है, तो वे उसी पैर पर नहीं लौटेंगे। अगर मोनू को गिरफ्तार किया गया तो हम हाईवे जाम कर देंगे। गिरफ्तारियां देंगे, जेल छोटी पड़ जाएंगी।”
चार घंटे की हिंदू महापंचायत के कारण हरियाणा में ट्रैफिक की परेशानी भी सामने आई। समाचार एजेंसी ANI ने दिल्ली-गुड़गांव नेशनल हाइवे की तस्वीरें जारी कर बताया कि ट्रैफिक में वाहनों की लंबी कतार देखी गई। रेंगती गाड़ियों के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राजस्थान पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित हिंदू महापंचायत के लोगों ने जानबूझकर ट्रैफिक बाधित किया, ऐसी खबरें भी सामने आईं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।
इससे पहले सोमवार को मानेसर के युवाओं और ग्रामीणों ने शहर के अंदर पैदल मार्च निकालकर राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई। मानेसर के युवाओं ने राजीव चौक से होते हुए लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया। मानेसर के ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में पहुचंकर जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और हरियाणा डीजीपी के नाम दिया ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने महापंचायत भी बुलाई। उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर इस मामले में बिल्कुल निर्दोष है।
गौरतलब है कि राजस्थान के भरतपुर के दो मुस्लिम भाइयों का पिछले दिनों कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। बाद में इनके शव हरियाणा के भिवानी में जीप में जले हुए मिले। मृतकों के परिवार ने 5 गोरक्षकों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है। एफआईआर में मोनू मानेसर का भी नाम है। हालांकि, मोनू का कहना है कि घटना की रात वह मानेसर के एक होटल में अपने साथियों के साथ मौजूद था। माना जा रहा है कि पूरा मामला गो तस्करी से जुड़ा है। मृतक जुनैद पर गो तस्करी के 5 मामले दर्ज थे जबकि नासिर का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है।
राजस्थान पुलिस के 30-40 पुलिस कर्मियों पर केस
जुनैद व नासिर हत्याकांड के एक आरोपी श्रीकांत के घर में घुसकर उसकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट करने, गर्भ में पल रहे बच्चे का गर्भपात होने सहित कई धाराओं के तहत नगीना थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस के 30-40 पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Discussion about this post