मॉन। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को पवन खेड़ा के एक बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया उसका जनता उसका जवाब बैलेट बॉक्स से देगी। शाह ने कहा कि 2024 में कांग्रेस दूरबीन से खोजने पर भी नहीं मिलेगी।
नागालैंड के मॉन में चुनावी रैली संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पूरे नॉर्थ ईस्ट में हाशिये पर चली गई है। उन्हें देश में कहीं भी सफलता नहीं मिल रही है। चिंता की बात यह है कि जब से राहुल गांधी कांग्रेस के नेता बने हैं, कांग्रेस नेताओं का स्तर दिन-ब-दिन गिरता जा रहा है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नरेंद्र ‘गौतम दास’ कहे जाने पर शाह ने कहा कि राहुल गांधी जब से कांग्रेस के नेता बने, तब से कांग्रेस नेताओं का स्तर नीचे जा रहा। जिस प्रधानमंत्री ने देश के 80 करोड़ लोगों की जिंदगी में खुशी लाई, देश की सुरक्षा दृढ़ की, उन के लिए जिस भाषा का प्रयोग हो रहा, मैं उसकी घोर निंदा करता हूं। आगामी चुनावों में लोग कांग्रेस को बाहर कर इस तरह की ‘अपमानजनक टिप्पणी’ का जवाब देंगे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस निश्चित रूप से इस बार विलुप्त होने जा रही है। अमित शाह ने कहा कि 2024 चुनाव के बाद कांग्रेस दूरबीन पर भी देखने को नहीं मिलेगी।
‘2019 में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ था’
अमित शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, वह बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं बल्कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा देश की जनता के सामने की जा रही है।’ गृहमंत्री ने कांग्रेस को राहुल गांधी के एक बयान की याद दिलाई। जो 2019 में दिया गया। इसमें भी पीएम मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। शाह ने दावा किया कि यही वो बयान था जिसके बाद कांग्रेस ने अपना विपक्ष का दर्जा भी खो दिया था।
Discussion about this post