Twitter ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का ब्लू टिक लिया वापस

दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से ट्विटर ने ब्लू टिक छीन लिया है। सत्येंद्र जैन ने आखिरी ट्वीट 29 मई, 2022 को किया था. केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र का यह आखिरी ट्वीट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी से एक दिन पहले का था।

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले 7 महीने से ज्यादा समय से जेल में हैं। जेल में रहते हुए उनके मौज मस्ती के कारनामे फोटो और वीडियो के रूप में सामने आते रहे हैं। वो इस बात को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। किसी वीडियो में वो ड्राइ फ्रूट तो किसी में जेल के अंदर फल खाते नजर आते हैं।

इसके उलट सत्येंद्र जैन ने जेल प्रशासन पर यह आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया जा रहा है. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत 24 अगस्त 2017 को सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने उनपर आरोप लगाया था कि जैन ने दिल्ली सरकार में मंत्री रहते हुए 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की।

वहीं ट्विटर द्वारा सत्येंद्र जैन का ब्लू टिक वापिस लेने पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने तंज कसते हुए कहा कि ट्विटर ने भी AAP नेता सत्येंद्र जैन की मान्यता वापस ले ली है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैन को मंत्रिमंडल से कब हटाएंगे। प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट किया केजरीवाल जी अब तो सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल पद से हटा दो।

Exit mobile version