गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को यज्ञ के दौरान एक हाथी ने आतंक मचा दिया। गुस्साए हाथी ने लोगों को कुचल दिया। जिससे दो महिलाओं समेत एक बच्चे की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। हाथी को साढ़े 5 घंटे बाद काबू में कर लिया गया। घटना को लेकर सीएम योगी ने भी दुख जताया और मुआवजे का ऐलान किया है।
मुहम्मदपुर माफी गांव में 16 फरवरी से 24 फरवरी तक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी। हाथी को कलश यात्रा में शामिल होने के लिए बुलाया गया । बताया जा रहा है कि यज्ञ के दौरान बहुत शोर हो रहा था। कुछ लोग हाथी को छेड़ भी रहे थे। हाथी को देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने वालों के लिए भीड़ जमा हो गई। भीड़ और शोर की वजह से हाथी भड़क गया। उसने पंडाल में जमकर तांडव मचाया। हाथी तांडव मचाते हुए सड़क पर दौड़ने लगा। इस दौरान जो भी उसके रास्ते में आया, वह उसे कुचलते चला गया। इसके बाद हाथी गांव के अंदर से होते हुए खेत में भाग गया।
सूचना पाकर वन विभाग और चिलुआताल सहित आसपास के थानों की फोर्स हाथी को कब्जे में करने के लिए रवाना हो गई। इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया। उसे ट्रेंकुलाइजर गन से शॉट दिया गया। जिससे थोड़ी देर हाथी शांत होकर जमीन पर बैठ गया।जिसके बाद वह पकड़ में आया।
इनकी हुई मौत
हाथी के कुचलने से कौशल्या देवी पत्नी दिलीप मद्धेशिया उम्र 50 वर्ष और कांति देवी पत्नी शंकर उपाध्याय उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई। एक 4 वर्षीय कृष्णा नाम का लड़का जो गांव में अपने ननिहाल आया था उसे भी हाथी ने रौंद दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी भी जान नहीं बच सकी। तीनों की मौत से सभी परिवारों में कोहराम मचा है।
सीएम योगी ने जताया दुख
जगतबेला स्थित मोहम्मदपुर माफी गांव में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिए जाने का निर्देश दिया।
Discussion about this post