दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा जैसा हत्याकांड सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी साहिल गहलोत ने अपनी गर्लफ्रेंड निकिता यादव की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद लाश को ठिकाने लगाने की नियत से उसने निकिता की लाश को अपने ढाबे के फ्रिज में छिपाकर फ्रिज को लॉक कर दिया। हैरानी की बात है कि हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने उसी दिन किसी और लड़की से शादी भी की।
22 साल की निक्की हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी। वहीं, 24 साल का साहिल नजफगढ़ के मित्रांव गांव से है। दोनों 2018 से साउथ दिल्ली के उत्तम नगर में लिव इन में रहते थे। निक्की-साहिल की मुलाकात 2018 में कोचिंग में हुई थी। साहिल स्कूल के बाद जनवरी 2018 में उत्तम नगर की करियर पॉइंट कोचिंग में SSC एग्जाम की तैयारी करने लगा। इस दौरान निक्की ने उत्तम नगर के ही आकाश इंस्टीट्यूट में मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी शुरू की थी। दोनों एक ही बस में आते-जाते थे। दोनों में दोस्ती हुई और बाद में प्यार हो गया।
साहिल ने फरवरी 2018 में ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कॉलेज में डी. फार्मा में एडमिशन लिया और निक्की ने भी इसी कॉलेज में बीए (इंग्लिश ऑनर्स) जॉइन किया। इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा में किराए के मकान में साथ रहने लगे।
साहिल ने युवती के साथ अपने संबंध के बारे में अपने परिजनों को नहीं बताया था, उसके परिजन लगातार उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे। आखिरकार पिछले साल दिसंबर महीने में उसके परिजनों ने 9-10 फरवरी को उसकी सगाई और शादी की तारीख तय कर दी जिसके बारे में आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड निकिता को कुछ भी नहीं बताया लेकिन किसी तरह से निकिता को इस बारे में पता चल गया और वो उसका विरोध करने लगी।
9 फरवरी दोनों ने गोवा जाने का प्लान बनाया था लेकिन साहिल ने जाने से इनकार कर दिया। फिर दोनों को झगड़ा हुआ। इसके बाद शाम को साहिल ने निक्की को बुलाया और दोनों कार से घूमने निकल गए। दोनों ISBT कश्मीरी गेट के पास पहुंचे। यहां फिर से उनका झगड़ा हुआ और गुस्साए साहिल ने कार में ही मोबाइल केबल से निक्की का गला घोंट दिया। इसके बाद साहिल निक्की की लाश को लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमता रहा है। फिर वह नजफगढ़ होते हुए अपने गांव मित्रांव गांव पहुंचा। ISBT से यहां की दूरी करीब 35 किमी है। साहिल ने लाश यहां अपने ढाबा के फ्रिज में छुपा दी और घर चला गया। इसके बाद घरवालों के कहने पर 10 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी कर ली।
अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार शाखा के वेस्टर्न रेंज-1 के एसीपी राजकुमार को 10 फरवरी को सूचना मिली थी कि मित्राऊ गांव निवासी साहिल गहलोत ने अपनी महिला दोस्ती निक्की यादव की हत्या कर दी। सूचना के बाद एसीपी राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश कुमार, एएसआई कृष्ण, संजय, सुरेश व हवलदार रोहताश की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने संबंधित थाने में हत्या की शिकायत व एफआईआर चेक की तो कोई शिकायत नहीं मिली। पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर बंद मिला। कड़ी जांच के बाद एसीपी राजकुमार की टीम ने आरोपी साहिल गहलोत को मित्राऊ गांव में उसके घर के पास से मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने निक्की के शव को फ्रीज से बरामद कर लिया है।
पुलिस ने शिनाख्त के लिए बुलाया तब पता चला बेटी की हत्या हुई
निक्की के पिता सुनील यादव ने बताया कि डेढ़ महीने पहले ही निक्की घर आई थी। वह 3-4 दिन रुकी थी, तब न तो वह किसी टेंशन में थी न ही उसने साहिल गहलोत या गोवा प्लान के बारे में किसी से कुछ बताया था। पिता को बेटी की मौत का पता तब चला जब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उन्हें फोन किया। सुनील यादव ने आरोपी साहिल को फांसी दिए जाने की मांग की है।
फ्रिज में टुकड़ों में मिली लाश
बीते साल दिल्ली के महरौली से ही श्रद्धा वॉकर की हत्या का मामला सामने आया था। खुलासा हुआ था कि आरोपी आफताब पूनावाला ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी थी और लाश के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में छिपा दिया था। इतना ही नहीं वह धीरे-धीरे इन टुकड़ों को बाहर भी फेंकता रहा।
Discussion about this post