गाजियाबाद। गाजियाबाद में बेखौफ दबंगों के हौसले बुलंद है। सोमवार रात बदमाशों ने चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले पुलिस काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपित शराब के नशे में हुड़दंग भी मचा रहे थे।
यह पूरा मामला थाना मोदीनगर क्षेत्र का है। मोदीनगर की चीता मोबाइल 25 पुलिसकर्मी अजयवीर सिंह अपने एक साथी कॉन्स्टेबल के साथ में गश्त कर रहे थे। इस दौरान रात करीबन 3 बजे उन्होंने तीन मोटर साइकिल सवार छह व्यक्तियों को देखा। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन सभी चकमा देकर वहां से निकल गए और कुछ दूर जाकर चाय की दुकान पर बैठ गए।
इसके बाद पुलिसकर्मी उन लोगों के पास पहुंचे तो उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिस के मुताबिक, हेड कांस्टेबल अजयवीर सिंह के सिर पर डंडे से हमला किया गया। पुलिस का दावा है कि बाकी 5 लोग तो फरार हो गए लेकिन एक आरोपी विकास को हिरासत में लिया है और तीनों मोटरसाइकिल कब्जे में ले ली गई है। वारदात के वक्त मौजूद अन्य 5 अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discussion about this post