गाजियाबाद में साढ़े पांच लाख की 31 बकरियां चोरी, पुलिस बोली- अब तक तो कट गई होंगी

गाजियाबाद। नंदग्राम थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरी में चोरों ने एक व्यक्ति के घर से 31 बकरी चोरी कर लीं। मामले की शिकायत नंदग्राम चौकी में की गई तो पुलिस 22 दिन तक घुमाती रही। पीड़ित रिपोर्ट दर्ज करने के लिए चक्कर काटता रहा पर पुलिसकर्मियों ने नसीहत दी कि बकरियों का बीमा क्यों नहीं कराया। आरोप है कि थाने में कहा गया कि अब तो बकरी कट गई होंगी, शिकायत करेके क्या करोगे।

दीनदयालपुरी के रोहित माली का काम करने के साथ बकरी पालन करते हैं। उनका कहना है कि वह 19 जनवरी के रात परिवार के साथ मकान में सोए थे। छत पर उन्होंने 40 बकरी बांधी थीं। उनकी सुरक्षा के लिए छत पर प्रदीप को सुलाया था। रात में बराबर के प्लाट से कुछ लोग छत पर आए और प्रदीप को नशीला स्प्रे छिड़ककर बेहोश कर दिया। आरोपित बकरी खोलकर सीढ़ियों के रास्ते ले गए। चोरी बकरियों की कीमत साढ़े पांच लाख रुपये हैं।

सुबह होने पर पुलिस कंट्रोल रूम के साथ नंदग्राम पुलिस चौकी पर शिकायत दी। आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उन्हें लगातार घुमाती रही। पुलिस ने सलाह दी गई कि इनका बीमा क्यों नहीं करवाया था, साथ ही कहा कि अब तक वो कट गयी होंगी। पीड़ित के अनुसार, उनके घर के आसपास तीन स्थानों पर बकरी चोरी की गई हैं। एक फुटेज में कुछ लोग बकरियों को एक वाहन में डालते हुए दिख रहे हैं, लेकिन इस फुटेज के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

इसके बाद वह 10 फरवरी को थाने पहुंचे तो रिपोर्ट दर्ज की गई। एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर बकरियों की तलाश की जा रही है। चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Exit mobile version