माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के ब्लू टिक को लेकर एक बार फिर से एलन मस्क का बड़ा बयान आया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि कंपनी जल्द ही ‘लीगेसी ब्लू चेक’ को खत्म कर देगी, जो वैरिफाइड ट्विटर हैंडल को दर्शाता है।
कांग्रेस नेता ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि ब्लू टिक अब एक मजाक बन गया है। पहले ब्लू टिक सत्यापन केवल ऐसे लोगों को दिया जाता था जो सार्वजनिक हस्तियां और राजनीतिक हस्तियां थीं लेकिन दुख की बात है कि आज कोई भी टॉम डिक एन हैरी सत्यापित हो जाता है। आपके सत्यापन टिक ने आकर्षण खो दिया है। इस ट्वीट पर जवाब देते हुए एलन ने लिखा कि फ्री ब्लू टिक (लिगेसी ब्लू चेक) वाले ही वास्तव में भ्रष्ट हैं। फ्री वाले यूजर्स से जल्द ही ब्लू टिक वापस लिया जाएगा।
क्या है लिगेसी ब्लू चेक?
ट्विटर का लिगेसी ब्लू चेक कंपनी का सबसे पुराना और पहला वेरिफिकेश मॉडल है। इसके तहत सरकार, कंपनियां, ब्रांड्स और ऑर्गनाइजेशन्स, न्यूज ऑर्गनाइजेशन्स और पत्रकार , एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और गेमिंग, ऐक्टिविस्ट्स, ऑर्गनाइजर्स और दूसरे इन्फ्लूएसिंग इंडिविजुल्स के अकाउंट वेरिफाई किए जाते थे, लेकिन एलन मस्क अब इसे बंद कर रहे हैं। लिगेसी ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए सबूत के साथ बताना होता है कि आपके अकाउंट को क्यों ब्लू टिक के साथ वेरिफाई किया जाए। हालाँकि अब एलन मस्क लिगेसी ब्लू टिक को हटाकर ब्लू सब्सक्रिप्शन मॉडल को प्रमोट कर रहे हैं। ट्विटर ब्लू के तहत ब्लू टिक के लिए यूजर्स को हर महीने एक तय राशि देनी होती है।
अकाउंट सस्पेंड होने पर Twitter यूजर कर सकेंगे अपील
Twitter अकाउंट सस्पेंड करने के लिए जाना जाता है। आए दिन हजारों लोगों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होते हैं, हालांकि लोगों के पास अपील का बहुत ही कम मौका होता है, लेकिन अब Twitter इसमें बदलाव करने जा रहा है। Twitter ने कहा है कि अकाउंट सस्पेंड होने वाले यूजर्स अकाउंट को री-स्टोर करने के लिए अब अपील कर सकेंगे।
इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2023 से होने जा रही है। इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब ट्विटर अकाउंट तभी सस्पेंड होगा जब बार-बार ट्विटर के नियमों और पॉलिसी का उल्लंघन होगा। इनमें किसी खास वर्ग के प्रति हिंसा को बढ़ावा देना, किसी को धमकाना, गैरकानूनी कंटेंट शेयर करना आदि शामिल हैं।
कंपनी क्रिएटर्स के साथ बांटेगी रेवेन्यू
Twitter के नए मालिक ने कहा है कि कंपनी विज्ञापन से होने वाली कमाई को कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझा करेगी। एलन मस्क ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा है कि ट्वीट थ्रेड के बीच में आने वाले विज्ञापन या वीडियो के साथ आने वाले विज्ञापन से होने वाली कमाई कंटेंट क्रिएटर के साथ साझा की जाएगी। इसकी शुरुआत 3 फरवरी 2023 से हो चुकी है, लेकिन यहां एक शर्त यह है कि यह सुविधा सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है।
Discussion about this post