मुंबई। विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म की जबसे घोषणा हुई है तब से यह फिल्म सुर्खियों में है, क्योंकि यह कोविड वैक्सीन पर बनी फिल्म है। वहीं विवेक रंजन अग्निहोत्री की आखिरी रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी सुपरहिट हुई थी।
‘द वैक्सीन वॉर’ में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, और अनुपम खेर जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आएंगे। साथ ही कांतारा फेम सप्तमी गौड़ा भी फिल्म का हिस्सा हैं। द वैक्सीन वॉर भी ऐसा ही एक प्रोजेक्ट है जो महामारी काल के समय की कहानियां हमारे सामने लेकर आएगा। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई थी, और इसे अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है। फिल्म का लास्ट शेड्यूल हैदराबाद में हुआ था।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी कहती हैं, “वैक्सीन वॉर किसी भी दूसरी फिल्म से अलग है जिसे हमने ‘आई एम बुद्धा’ प्रोडक्शन के तहत बनाया है। साइंस थ्रिलर एक बहुत ही नई शैली है और यह एक बहुत ही मुश्किल शैली भी है लेकिन हमने चुनौती स्वीकार करने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि इस फिल्म को लिखने और निर्देशित करने की इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए विवेक को 100℅ अंक मिलने चाहिए।
सभी एक्टर्स – नाना पाटेकर, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा, गिरिजा ओक, यज्ञ तुरलापथी और मैं, हमने खुद को पूरी तरह से अलग जगह में पाया क्योंकि उनकी फिल्म में हमें जिन साइंटिफिक टर्मिनोलॉजी का इस्तेमाल करना था, वे बहुत कठिन थे और कुछ ऐसा था जिसे में हमने अपने जीवन में कभी नहीं सुना था। इसलिए उन्हें कहना शुरू में हमारे लिए एक चुनौती बन गया लेकिन मुझे लगता है कि एक हफ्ते के भीतर हम सभी ने अपने अंदर के साइंटिस्ट को ढूंढ लिया और हम सभी साइंटिफिक टर्मिनोलॉजी बोल रहे थे जैसे कि हम उन्हें बोलते हुए ही पैदा हुए हो। हम सभी को एक कॉन्फिडेंट साइंटिस्ट में बदलते हुए देखना एक शानदार सीन था और शूटिंग खत्म होने के बाद, हम सभी केवल साइंस पर चर्चा कर रहे थे जो कि एक बहुत ही मजेदार बात थी क्योंकि फिल्म शुरू होने से पहले तक हममें से कोई भी साइंस की एबीसी के बारे में नहीं जानता था।
बता दें, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी इस फिल्म की रिसर्च पर कड़ी मेहनत की हैं। इसके लिए उनकी टीम ने रियल साइंटिस्ट्स और वैक्सीन बनाने वाले लोगों से मुलाकात भी की। फिल्म की कहानी इस बात पर जोर देती है कि कैसे विदेशों और मेडिकल वर्ल्ड की वजह से भारतीय साइंटिस्ट्स ने हमेशा मुश्किल और दबाव भरा सरफ तय किया है।
‘द वैक्सीन वॉर’ इंडिपेनडेंस डे खास मौके पर 15 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली सहित 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्माण पल्लवी जोशी ने ‘आई एम बुद्धा फाउंडेशन’ के बैनर तले किया हैं, जो पूरी तरह से स्वतंत्र फिल्म प्रोडक्शन हाउस है, जिसका सो-कॉल्ड बॉलीवुड लॉबी से कोई लेना-देना नहीं है।
Discussion about this post