लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने की मांग फिर से उठी है। हाल ही में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम बदलने की मांग की। इस कड़ी में, अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर और बहराइच का नाम राजा सुहेलदेव नगर करने की मांग की है।
ओपी राजभर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर गाजीपुर के पौराणिक महत्व में ब्रह्मर्षि विश्वामित्र की अद्वितीय भूमिका का उल्लेख करते हुए गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर करने की मांग की है। राजभर ने कहा कि अयोध्या में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और भगवान राम के नाम पर काम किया जा रहा है, तो ऐसे में गाजीपुर के नाम को उनके महर्षि विश्वामित्र के नाम पर रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का यह सही समय है। विश्वामित्र का आश्रम गाजीपुर में था। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बहराइच महान महाराजा सुहेलदेव का जन्मस्थान है, जिन्होंने आक्रमणकारी गाजी सैय्यद सालार मसूद का सफाया किया था। ऐसे में शहर का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए।
लखनऊ के इन जगहों के बदले गए नाम
कुछ महीने पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई जगहों के नाम बदले गए थे। इनमें बर्लिगटन चौराहा का नाम अशोक सिंघल कर दिया गया। सर्वोदयनगर में द्वार का नाम नामकरण विनायक दामोदर सावरकर द्वार कर दिया गया। वहीं सिकंदराबाग चौराहे का नामकरण विरांगना उदादेवी हो गया तो विरामखंड राम भवन चौराहा, अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा किया गया।
चौरीचौरा प्रतिशोध के 100वें वर्ष में भेजा गया था नाम बदलने का प्रस्ताव
चौरी चौरा प्रतिशोध के 100वें वर्ष में तथ्यों को सही करने के क्रम में जिला प्रशासन ने मुंडेरा बाजार नगर पंचायत का नाम चौरी चौरा के नाम पर करने का प्रस्ताव भेजा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शासन के प्रस्ताव पर निर्णय लेते हुए नाम परिवर्तन को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है।
Discussion about this post