नई दिल्ली। अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद मचे घमासान के बीच आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। मंगलवार (7 फरवरी) को राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा, साल 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे और अब वो अचानक दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ये जादू कैसे हुआ? राहुल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, एयरपोर्ट नियम को बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडानी समूह को दिए गए।
प्रधानमंत्री से राहुल गांधी ने पूछे 7 सवाल
हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लिखा गया कि देश के बाहर अडानी जी की शेल कंपनिया हैं, सरकार बताए ये कंपनियां किसकी हैं? शेल कंपनियों से आ रहा पैसा किसका? अडाणी जी हिंदुस्तान के पोर्ट्स-एयरपोर्ट, डिफेंस को डॉमिनेट करते हैं। शेल कंपनीज के बारे में हिंदुस्तान की सरकार ने कोई सवाल नहीं उठाया? ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। प्रधानमंत्री जी आपकी फॉरेन ट्रिप्स पर अडानी जी कितनी बार साथ गए? कितनी बार आपकी विदेश यात्राओं में अडाणी जी ने आपसे मुलाकात की? प्रधानमंत्री जी के विदेश दौरों के बाद उस देश में अडाणी जी कितनी बार गए? अडानी जी ने कितने पैसे भाजपा को दिए हैं? इलेक्टोरल बॉन्ड में अडानी जी ने कितने पैसे दिए हैं?
भाजपा सांसदों ने राहुल के आरोपों पर नाराजगी जाहिर की थी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी बुधवार को राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले में लोकसभा स्पीकर को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि राहुल ने बिना किसी तथ्यों पर PM पर आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि सदन की अवमानना के तहत उन पर कार्रवाई की जाए।
स्मृति का पलटवार- अमेठी में भी जमीन का मैजिक हुआ
राहुल के इस सवाल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि एक मैजिक मेरे संसदीय क्षेत्र में भी हुआ। अमेठी में 40 एकड़ जमीन का मैजिक है, 40 एकड़ जमीन का किराया सिर्फ 623 रुपए सालाना है। यहां एक परिवार ने 1971 में मेडिकल कॉलेज के लिए जनता से जमीन ली और वहां गेस्ट हाउस बना लिया। स्मृति लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोल रही थीं।