नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंचे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वो जमीन पर उतरकर जनता को बजट के बारे में समझाएं। पीएम मोदी ने कहा कि किसी तरह की आत्म-संतुष्टि में ना पड़कर लोगों को बताएं कि कैसे ये बजट उनके हित में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार की ओर से पेश किए गए हर बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई। केंद्रीय बजट पेश किए जाने के बाद भाजपा के संसदीय दल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी इसे चुनावी बजट नहीं कह रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को बजट पेश किया था। उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में महज 400 दिनों का वक्त बचा है, इसलिए सभी सांसदों को जनता से जुड़ना चाहिए और सरकार के प्रयासों के बारे में बताना चाहिए।
बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से कहा, ‘एक कठिन समय में, केंद्र सरकार एक ऐसा बजट लेकर आई है, जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस बजट में समाज के हर तबके के लिए कुछ हिस्सा है। पार्टी के सांसदों को अब जनता के बीच जाकर और जमीन पर उतरकर इस बजट के बारे में उन्हें बताना होगा। सांसदों के ऊपर ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वो अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से बजट के बारे में बताएं। सांसद अपने क्षेत्र की जनता को ये समझाएं कि जिस समय पूरी दुनिया आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है, उस समय सरकार सभी के हित वाला बजट लेकर आई है।’
‘आत्म-संतुष्ट होने की कोई गुंजाइश नहीं’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘पार्टी सांसदों को खेलों और दूसरी गतिविधियों में भी जाना चाहिए, ताकि युवाओं से संवाद करने का मौका मिले। आप लोग सीमावर्ती जिलों में जाकर लोगों से बात करें, उनकी बात सुनें। हालांकि, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया और देश की आबादी का बड़ा हिस्सा सरकार के कामकाज से खुश है, लेकिन फिर भी आत्म-संतुष्ट होने की कोई गुंजाइश नहीं है और पार्टी के हर सांसद को जमीन पर उतरकर जनता के बीच जाना ही होगा।’