गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शिप्रा कट पर यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी ने कार सवार तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने उन पर कार चढ़ाकर रौंदने की कोशिश की। इस दौरान एक सिपाही कार के बोनट के ऊपर आ गिरा तो युवक उसे करीब दो किलोमीटर तक घसीटते रहे। जिसके बाद अचानक कार के सामने बाइक आ गई। टक्कर लगने के बाद कार रुक गई। पुलिस ने कार ड्राइवर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे साथी की तलाश कर रही है।
यातायात उपनिरीक्षक अनुराग यादव, मुख्य आरक्षी अंकित कुमार यादव, प्रेमपाल व सुनील कुमार बृहस्पतिवार शाम को शिप्रा कट के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे अंकित कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ से इंदिरापुरम की ओर आ रही कार सवार तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की। कार सवार युवकों ने उन्हें रौंदकर भागने की कोशिश की। हेड कांस्टेबल अंकित कुमार यादव ने बताया, ‘ड्राइवर ने रोकने की जगह कार की रफ्तार तेज करते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में हेड कांस्टेबल अंकित कार के बोनट के ऊपर आ गिरे और फिर ड्राइवर इस कार को नेशनल हाईवे–9 की सर्विस लेन से शहर के अंदर लेकर भागा। वह कार के बोनट पर करीब 2 किलोमीटर तक ऐसे ही लटके रहे।
आम्रपाली ग्रीन सोसायटी के पास कार सवार युवकों ने बाइक सवार को भी टक्कर मार दी। इससे अंकित कुमार यादव नीचे गिर गए। उन्हें बचाने के लिए पीछे-पीछे आ रहे अन्य यातायात पुलिसकर्मियों ने उन्हें सड़क से उठाया। कार सवार दो युवकों को पकड़ लिया। कार भी कब्जे में ले ली। कार सवार एक युवक फरार हो गया।
यातायात पुलिसकर्मी पकड़े गए दोनों युवकों व उनकी कार को लेकर इंदिरापुरम कोतवाली पहुंचे। उनकी पहचान मकनपुर के अभि त्यागी, गन्नौर, सोनीपत हरियाणा के सगे भाई अक्षित त्यागी व रक्षित त्यागी के रूप में हुई। रक्षित त्यागी मौके से फरार हुआ है। अंकित कुमार यादव की शिकायत पर तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या की कोशिश व सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि दो आरोपित गिरफ्तार हो गए हैं। तीसरे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। इंदिरापुरम थाने के एसएचओ देवपाल सिंह ने बताया कि ड्राइवर अभी त्यागी गाजियाबाद के होटल ब्लू स्टोन में जॉब करता है। जबकि अक्षित और रक्षित उसके रिश्तेदार हैं जो सोनीपत से गाजियाबाद आए हुए थे।
Discussion about this post