गाजियाबाद: नाबालिगों के हाथ में वाहन देना पड़ा भारी, 13 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गाजियाबाद। सुरक्षित यातायात अभियान के तहत जारी सड़क सुरक्षा माह में शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिन्होंने नाबालिगों को अपना वाहन दिया था। वाहन चला रहे 18 साल से कम आयु के 13 किशोरों को रोककर पुलिस ने वाहन सीज कर दिए और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर वाहन मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि किशोर को प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जाता। बावजूद इसके 18 वर्ष से कम आयु वालों को उनके अभिभावक वाहन देकर उनकी व अन्य लोगों की जान को खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कविनगर, घंटाघर कोतवाली, टीला मोड़, मोदीनगर, साहिबाबाद और नंदग्राम थाना क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की टीम को तैनात कर चेकिंग कराई गई। इस दौरान 13 वाहनों को सीज कर उन्हें चलाने वाले किशोरों के अभिभावक व वाहन मालिक के खिलाफ इन थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

उन्होंने बताया कि नाबालिगों को वाहन देने वालों पर रिपोर्ट दर्ज होने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस आरटीओ को इन सभी मामलों में एक रिपोर्ट भी सौंपेगी। संबंधित वाहन का एक साल के लिए पंजीकरण निलंबित करने और उक्त नाबालिग को 25 वर्ष की आयु तक लाइसेंस जारी न करने की सिफारिश की जाएगी। शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने 3,467 वाहनों के चालान भी किए हैं।

3467 वाहनों के चालान किए
विशेष चेकिंग अभियान में 13 वाहन सीज करने के अलावा 3467 वाहन चालकों पर यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई। उनके वाहनों का चालान किया गया। इनमें से अधिकांश वाहन चालकों ने जुर्माने की रकम मौके पर ही जमा करा दी।

Exit mobile version