‘विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा अमृत ​​काल का पहला बजट’, बोले पीएम मोदी

File Photo

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमृत ​​काल का पहला बजट विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव रखेगा। यह बजट गरीब लोगों, मध्यम वर्ग के लोगों, किसानों सहित आकांक्षी समाज के सपनों को पूरा करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने गांवों और शहरों में महिलाओं का स्तर आसान और सरल बनाने के लिए बजट में कई कदम उठाए हैं। महिला स्वयं सहायता समूह इसे और आगे बढ़ाएंगे। घरों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष बचत योजनाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही बजट में किसानों के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का ऐलान किया गया है, जो देश की रीढ़ हैं और हमको आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा- मध्यम वर्ग देश की बड़ी ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। देश में नए निवेश से नौकरी के नए अवसर बनेंगे। कहा कि मध्यम वर्ग देश की बड़ी ताकत और हर वर्ग हर क्षेत्र की प्रमुख धारा है। उन्होंने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को सशक्त बनाने की कोशिश हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह बजट एक स्थायी भविष्य के लिए है जो हरित ऊर्जा, हरित विकास, हरित बुनियादी ढांचे और हरित नौकरियों को और प्रोत्साहित करेगा। हमने बजट में टेक्नोलॉजी और नई अर्थव्यवस्था पर फोकस किया है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि समर्थ भारत, संपन्न भारत बनाकर रहेंगे। कहा कि इसीलिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी जोर दिया गया है। कहा कि बजट से देश को नई ऊर्जा मिली है।

Exit mobile version