गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बीच सड़क पर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह कुछ सामान लेने बाजार जा रहा था, तभी बदमाशों ने सिर में गोली मारी और फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के गांव शोभापुर में सुनील त्यागी (40) अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहते थे। वह देर रात किसी काम से बाजार की ओर पैदल ही जा रहे थे। जब वह गांव शोभापुर के मेन बाजार में शराब के ठेके के पास पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया , इसके बाद बदमाशों ने तमंचा निकाला और सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े।
फायरिंग की आवाज सुनकर अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग घरों से बाहर निकलकर आ गए। उधर, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने सुनील को निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार के लोगों को भी जानकारी दी गई। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।