गाजियाबाद। डीएलएफ कालोनी में पुलिसकर्मियों को धमकाने के मामले में भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान और व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव समेत छह लोगों पर साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। साथ ही यशपाल पहलवान ने सीएम योगी को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों पर उगाही करके सरकार की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान का सोमवार शाम डीएलएफ में साहिबाबाद थाने के पुलिसकर्मियों को फटकारते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस में वह दुकानदारों पर कार्रवाई से गुस्सा होकर पूरी चौकी का इलाज करने की बात कह रहे थे। करीब ढाई मिनट के वीडियो में पार्षद ने कहा कि दिमाग ठीक कर लो, वरना पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा। दरोगा कौन सा कलक्टर लग रहा है, यहां गाड़ी चोरी हो रही हैं और तुमने लूट मचा रखी है। वीडियो में पार्षद ने पुलिसकर्मियों को व्यापारियों के साथ धरना शुरू करने की भी चेतावनी भी दी थी।
इस मामले में हेड कांस्टेबल संजीव शर्मा ने अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा, उच्च अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग व सरेआम पुलिसकर्मियों को बदनाम करने का आरोप लगाया है। साहिबाबाद कोतवाली में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन डॉ. दीक्षा शर्मा का कहना है कि वीडियो वायरल होने पर मामले का संज्ञान लेकर जांच की उसके आधार पर भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान, व्यापार मंडल के गौरव व अन्य चार अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 बलवा करने, धारा 186 सरकारी कार्य में बाधा, धारा-189-धमकी देना, धारा 323 हमला करने, उच्च अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को अपमानित करने और आपराधिक धमकी देना- धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
Discussion about this post