गाजियाबाद। एलिवेटेड रोड इन दिनों रील्स बनाने वाले युवक-युवतियों का अड्डा बन गया है। पुलिस ऐसे आरोपियों पर शिकंजा भी कसती है इसके बावजूद सोशल मीडिया पर स्टार बनने की चाहत रखने वाले लोग ऐसे कारनामों से बाज नहीं आते हैं। इस बीच दो युवकों की रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें से एक वीडियो एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है तो दूसरा कनावनी का बताया जा रहा है। पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुटी गई है।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर एक युवक का स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बिना हेलमेट लगाए एलिवेटेड रोड पर मोटर साइकिल से स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक एलिवेटेड रोड के रेलिंग पर अगला पहिया उठाकर चढ़ाने की कोशिश कर रहा है। उसके बाद तेज रफ्तार वाहनों के बीच में अगला पहिया उठाकर चल रहा है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।
तमंचे पर डिस्को
15 सेकेंड के इस वीडियो में युवक तमंचे पर डिस्को गाने पर असलहा लहराते हुए एक्शन कर रहा है। वीडियो कनावनी का बताया गया है। वीडियो देखने से यह नहीं पता चल रहा है कि असलहा असली है या नकली। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।