मिर्जापुर। मशहूर ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के एक डिलीवरी ब्वॉय ने फर्जीवाड़े की हद पार कर दी। आरोपी ने अपनी ही कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों का सामान बरामद किया है।
एसपी संतोष मिश्रा ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा रोड स्थित एक सर्विस सेंटर के ब्रांच मैनेजर अनुपम गुप्ता निवासी नकहरा रोड नई बस्ती ने कटरा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाले डिलेवरी ब्वाय द्वारा डिलेवरी के लिए लाखों रुपये मूल्य का सामान ब्रांच से ले जाकर सप्लाई करने के बाद कुछ सामान वापस किया गया।
तहरीर में उन्होंने बताया कि ब्रांच में जांच करने पर वापस हुए सभी सामान डुप्लीकेट कंपनी के पाए गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा के नेतृत्व में टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अरोपी डिलेवरी ब्वाय अनश निवासी स्टेट बैंक चौराहा थाना विंध्याचल को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन एप्पल कंपनी का एयरपैड, एप्पल का एक स्मार्ट वाच, सैंमसंग का एक स्मार्ट वाच, सैमसंग गैलेक्सी फोन, तीन चार्जर बरामद हुए। इन सब की कीमत एक लाख 87 हजार रुपये है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा तीन-चार अलग-अलग मोबाइल फोन नंबर का प्रयोग कर फ्लिपकार्ट एकाउंट बनाया गया था। जिससे कीमती सामान का आर्डर किया गया।
ब्रांच डिलेवरी ब्वाय होने के कारण प्रतिदिन की भांति उसने स्वयं डिलवेरी के लिए सामान सप्लाई की। इस दौरान कंपनी के ओरिजनल सामान को पैक बाक्स से निकालकर उसके स्थान पर डुप्लीकेट सामान भर दिया। एक सामान के स्थान पर गिट्टी भरकर बाक्स को पैककर फिर से वापस कर दिया था।
Discussion about this post