हाजी याकूब की करोड़ों की संपत्ति का पूरा ब्योरा तैयार, जल्द चलेगा बुलडोजर

याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान कुरैशी

मेरठ। यूपी के मेरठ में गैंगस्टर और अवैध मीट फैक्टरी संचालन के मामले में जेल में बंद हाजी याकूब की करोड़ो की संपत्ति पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे इमरान व फिरोज को पुलिस जेल भेजकर उनकी की संपत्ति को ध्वस्त और जब्तीकरण करने की तैयारी में लग गई है।

एसपी सिटी और सीओ किठौर ने याकूब की संपत्ति का पूरा ब्यौरा छह विभाग से जुटा लिया है। याकूब के पास लग्जरी गाड़ियों की भी जानकारी पुलिस ने जुटा ली है। जल्द ही इनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। एसएसपी रोहित सिंह का कहना है कि हाजी याकूब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

सोनभद्र जेल में याकूब कुरैशी, सिद्धार्थनगर में फिरोज, बलरामपुर में इमरान कुरैशी को शिफ्ट किया गया है। एसपी बलरामपुर केशव कुमार का कहना है कि इमरान को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। बलरामपुर जेल में फतेहगढ़ के शातिर विपुल राठौर सहित कई अपराधी हैं। इमरान को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

वहीं, सिद्धार्थनगर जेल के अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने बताया कि फिरोज को भी हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। सिद्धार्थनगर जेल में कुख्यात योगेश भदौड़ा सहित कई अपराधी बंद हैं। सोनभद्र जेल में याकूब कुरैशी को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। इस जेल में कुख्यात सुंदर भाटी भी बंद है। तबीयत खराब होने के चलते जेल परिसर स्थित अस्पताल में याकूब का इलाज चल रहा है।

दिल्ली से हुई थी याकूब और इमरान की गिरफ्तारी
पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे इमरान कुरैशी को 7 जनवरी के दिन दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि याकूब और इमरान राजधानी के चांदनी महल इलाके में अपने किसी परिचित के यहां छिपे हैं। आरोपी याकूब का बेटा फिरोज कोर्ट में सरेंडर होकर 1 महीने पहले जेल चला गया, जबकि पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं। यूपी की बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी को यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली के चांदनी महल इलाके से गिरफ्तार किया था।

क्या था पूरा मामला
याकूब कुरैशी और उनके परिवार सहित 7 लोगों पर गैंगस्टर की धारा में मुकदमा पंजीकृत है। ये मामले उस वक्त दर्ज किए गये थे, जब 31 मार्च 2022 को हापुड रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में पुलिस ने छापेमारी की थी। जहां अवैध तरीके से मीट पैकिंग का काम चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने याकूब और उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज समेत 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Exit mobile version