गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में रविवार शाम बेकरी फैक्ट्री का भारी-भरकम गेट गिरने से उसके नीचे दबकर मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बच्चे के सिर का मांस बाहर निकल आया। परिजनों ने हंगामा करते हुए गोदाम मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। शिकायत पर मालिक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
शहीदनगर जी-507 निवासी 10 वर्षीय प्रिंस पुत्र अरविंद रविवार शाम दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। वो बेकरी फैक्ट्री के गेट के पास खड़ा होकर फील्डिंग कर रहा था। इसी दौरान लोहे का भारी गेट छात्र के ऊपर गिर गया। आसपास काम कर रहे चार मजदूर दौड़े और लोेहे का गेट उठाने की कोशिश की, लेकिन भारी होने की वजह से वो टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद और लोग इकट्ठा हुए और फिर गेट को हटाकर बच्चे को बाहर निकाला। उसको तत्काल नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोषित हो गए। उन्होंने गोदाम मालिक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी गेट दो बार गिरा था लेकिन गोदाम मालिक ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस वजह से यह घटना हुई। लोगों ने कहा कि चारदीवारी भी मजबूत नहीं है। इससे बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद पूनम मिश्रा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की। पूनम मिश्रा ने मृतक के पिता से तहरीर ली। उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए।
पूनम मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
Discussion about this post