साहिबाबाद। मोहन नहर मेट्रो स्टेशन के पास से साहिबाबाद पुलिस ने पांच बाज और एक चील के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पीएफए ( पीपुल फार एनिमल) की टीम ने आरोपित को जाल में फंसाकर पकड़वाया। दावा है की पांच में से तीन बाज सिर्फ पाकिस्तान में पाए जाते हैं। ये बाज खासतौर पर देश की जासूसी के लिए ट्रेंड किए जाते हैं। इसके बाद पक्षी तस्कर से इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम पूछताछ में जुटी है।
‘एनिमल फॉर पीपल्स’ के गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि गाजियाबाद-दिल्ली में पक्षी तस्कर सक्रिय हैं। कस्टमर बनकर उन्होंने दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति से संपर्क साधा और बाज खरीदने की बात कही। इस व्यक्ति ने पंजाब के तस्कर का नंबर दिया। गौरव गुप्ता ने कस्टमर बनकर पंजाब निवासी तस्कर से फोन पर बात की। उसने कहा था कि वो जब भी गाजियाबाद आएगा तो फोन कर लेगा।
रविवार दोपहर में तस्कर ने गौरव गुप्ता से गाजियाबाद के मोहननगर मेट्रो स्टेशन पर आ जाने के लिए कहा। एनिमल लवर अपनी टीम के साथ पहुंच गए और तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से पांच बाज और एक चील बरामद हुई। पूछताछ में उसकी पहचान नोएडा सेक्टर-145 निवासी दनवीत सिंह संधू के रूप में हुई। वह मूलरूप से पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है, जो पाकिस्तान बॉर्डर के बेहद नजदीक है।
हालांकि गाजियाबाद पुलिस की ACP पूनम मिश्रा का कहना है कि अभी पाकिस्तान बॉर्डर जैसा कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। फिर भी अन्य खुफिया-सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए तस्कर से पूछताछ कर रही हैं। साहिबाबाद थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा- 9, 39, 50, 51 और 11 में मुकदमा दर्ज किया है।
Discussion about this post