कटिहार। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की एक और घटना सामने आई है। घटना बिहार में कटिहार जिले के बलरामपुर थाने में हुई। इस घटना में कोच संख्या C6 की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रेलवे सुरक्षा बल के वरीय सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने बताया कि दालकोला आरपीएफ पोस्ट के तहत 20 जनवरी (शुक्रवार) को तेलता रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन संख्या 22302 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस के संबंध में शाम 4.51 बजे कोच संख्या सी-6 के यात्रियों ने ट्रेन के एस्कार्ट पार्टी को जानकारी दी। दालकोला स्टेशन को करीब शाम के 4.51 बजे दालकोला-तेलता स्टेशन के बीच पार करने के वक्त कोच पर पथराव की घटना हुई।
आयुक्त ने बताया कि घटना स्थल कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। घटना के कारण कोच संख्या सी 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना आरपीएफ निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की है।
वंदे भारत पर नहीं रुक रहा पथराव
देश की अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर देश के कई राज्यों में पथराव की घटना सामने आ चुकी है। पश्चिम बंगाल के हावड़ा और न्यूजलपाईगुड़ी के बीच पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन शुरू होने के दो दिन बाद ही मालदा के पास पथराव की घटना हुई थी। अब तक इसपर तीन बार पथराव हो चुका है। हालांकि, अभी तक पत्थरों से किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची है।
Discussion about this post