नई दिल्ली। दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने शुक्रवार देर रात अपना धरना समाप्त कर दिया। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से दूसरे दौर की बातचीत के बाद खिलाड़ियों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त करने का फैसला किया। सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक निरीक्षण समिति बनाने का एलान किया है। इस समिति को चार हफ्ते में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार अंतिम फैसला लेगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देर रात पहलवानों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों के साथ लगातार चर्चा चली। सभी खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ पर गंभीर आरोप लगाए और क्या सुधार ये चाहते हैं, ये बात भी सामने आई। एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसके सदस्यों के नामों की घोषणा कल की जाएगी। अगले 4 हफ्तों में ये अपनी जांच को पूरा करेंगे।’
पहलवान बजरंग पूनिया ने धरना खत्म करने का किया ऐलान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जांच पूरी होने तक एक कमेटी दैनिक कार्यकलाप को देखेगी। तब तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अपने आप को दैनिक कार्यकलाप से अलग रखेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री (अनुराग ठाकुर) ने आश्वासन दिया है। सभी को समझाया भी है। हम खिलाड़ी अपने आंदोलन को बंद कर रहे हैं, क्योंकि हमें सरकार ने आश्वासन दिया है। हमें विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा।’
जांच तक कुश्ती संघ के कार्यों से दूर रहेंगे बृजभूषण
खेल मंत्री ने कहा कि सर्वसम्मति से निगरानी कमेटी के गठन का फैसला लिया गया है जिसमें कौन लोग शामिल होंगे, इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये कमेटी चार हफ्ते में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर लगे आरोप की जांचकर अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। खेल मंत्री ने ये भी कहा कि जांच पूरी होने तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष (बृजभूषण शरण सिंह) संघ के दैनिक कार्यों से दूर रहेंगे, वे जांच में सहयोग करेंगे।
बृजभूषण के खिलाफ 30 पहलवान कर रहे थे प्रदर्शन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। पहलवानों का ये विरोध-प्रदर्शन 18 जनवरी को शुरू हुआ था। डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे पहलवान कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग कर रहे थे।
बृजभूषण शरण पर पहलवानों ने लगाए ये आरोप
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाए। पहलवानों का आरोप है कि महिला पहलवानों का यौन शोषण किया जाता है और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों के साथ अभद्रता, गाली-गलौज करने के साथ ही उत्पीड़न करने का आरोप भी पहलवानों ने लगाया।
Discussion about this post