ब्रिटेन के सांसद ने पीएम मोदी के खिलाफ BBC की सीरीज को बताया पक्षपातपूर्ण

File Photo

लंदन। ब्रिटेन के उच्च सदन कहे जाने वाले हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने वाली एक न्यूज सीरीज को लेकर बीबीसी की कड़ी आलोचना की है।

रामी रेंजर ट्वीट करके लिखा, बीबीसी- आपका यह कार्यक्रम गलत मंशा से किया गया कार्यक्रम है। यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का अपमान है। यह ब्रिटिश, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने वाला है। आपको यह पता है कि कैसे समाज को नुकसान पहुंचाकर अपना लक्ष्य हासिल किया जाए।

रामी रेंजर ने कहा कि 2002 में हुए दंगे और उससे हुए नुकसान की हम निंदा करते हैं लेकिन जिस तरह से बीबीसी ने पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की है वह कतई ठीक नहीं है, हम उसकी निंदा करते हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि बीबीसी ने अनपी इस रिपोर्टिंग से भारत के एक अरब से अधिक लोगों को दुख पहुंचाया है। नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए भारत के प्रधानमंत्री हैं।

गौर करने वाली बात है कि बीबीसी ने अपनी दो पार्टी वाली सीरीज इंडिया- द मोदी क्वेश्चन को रिलीज किया है। इस सीरीज में पीएम मोदी की आलोचना की गई है। सीरीज में इस बात की जांच करने की बात कही गई कि कैसे नरेंद्र मोदी के पद पर रहते हुए भारत की मुस्लिम आबादी के प्रति उनकी सरकार के रवैये के बारे में लगातार आरोप लगते रहे और विवादास्पद नीतियों की एक श्रृंखला लागू की गई। इसमें कहा गया कि वे इस बात की जांच करेंगे कि कैसे पीएम मोदी द्वारा 2019 चुनाव जीतने के बाद मुस्लीमों पर अत्याचार बढ़ाने के लिए कई फैसले लिए गए, जिसमें “कश्मीर से अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा की गारंटी हटाना” और “नागरिकता कानून आदि शामिल है।

Exit mobile version