गाजियाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव में स्थानीय बीजेपी पार्षद ने सोमवार रात को रोड पर कार खड़ी करके बोनट पर केक काटे। इस दौरान एक व्यक्ति ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की। पुलिस ने मंगलवार को फायरिंग करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
साहिबाबाद गांव के बीजेपी पार्षद हिमांशु चौधरी का 17 जनवरी को जन्मदिन होता है। उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ सोमवार मध्य रात्रि में जन्मदिन पार्टी मनाई। उसका फेसबुक पर लाइव किया। करीब सवा मिनट के इस वीडियो में सफेद रंग की कार गली में खड़ी हुई दिखाई दे रही है। कार के बोनट पर तीन केक रखे हैं। उन्हें काटा जा रहा है। इस दौरान नीली शर्ट पहने एक युवक कमर में बंधी पिस्टल निकालता है। उसके बाद हवाई फायरिंग करने लगता है। इस दौरान साथ में खड़े दोस्त उससे कहते हैं कि जरा संभलकर, साइड में दीवार है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान में लिया। हर्ष फायरिंग करने वाले साहिबाबाद गांव के मणिशंकर त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। हालाँकि हिमांशु चौधरी ने सोमवार को जन्मदिन पार्टी का लाइव वीडियो डिलीट कर दिया। साहिबाबाद एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया, ‘आज एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग का है। इस संबंध में जांच पड़ताल की गई तो ये बर्थडे सेलिब्रेशन लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव का है। इस संबंध में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।’
बसपा से जीते थे चुनाव, भाजपा में शामिल
हिमांशु चौधरी बहुजन समाज पार्टी से पार्षद का चुनाव जीते थे। अक्टूबर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहने वाले हिमांशु चौधरी ने एक नई पारी की शुरूआत लिखकर फेसबुक के माध्यम से यह जानकारी साझा भी की थी।
Discussion about this post