लखनऊ। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपनी नई वेबसाइट एक्टिव कर दी है। इसी के साथ आयोग ने नई वेबसाइट पर कंपटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सूचनाओं के लिए भंडार खोल दिया है। अब छात्रों ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। बल्कि एक क्लिक पर उन्हें सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
नई वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की सुविधा है। इससे छात्रों को हर एक भर्ती के लिए बार-बार रजिस्ट्रेशन में अपना डिटेल डालने से छुटकारा मिल जाएगा। इसमें एक बार अपना डिटेल डालने के बाद आपको यूनिक OTR मिल जाएगा। जिससे एक क्लिक में आप अपना डिटेल भर्ती के लिए आवेदन करने पर इस्तेमाल कर सकेंगे। आयोग ने सभी छात्रों को 31 मार्च तक OTR भरने को कहा है। इसके बाद 1 अप्रैल से सभी आवेदनों में OTR अनिवार्य हो जाएगा।
खास बात यह है कि वेबसाइट पर पीसीएस और पीसीएस (जे) के 2012 से लेकर 2021 तक के प्रश्नपत्र भी अपलोड कर दिए हैं। आयोग ने 1987 से 2021 तक पीसीएस की परीक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर रहे मेधावियों के नाम भी अपलोड किए हैं ताकि उनसे दूसरे छात्र प्रेरणा ले सकें। जल्द ही इन टॉपर्स की सफलता की कहानियां भी उपलब्ध होगी।
नई वेबसाइट पर अभी काम चल रहा है और आने वाले दिनों में किसी भी भर्ती की सूचना 15 दिन पहले उपलब्ध होगी। वैसे तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन जनवरी को ही नई वेबसाइट का शुभारंभ कर दिया था लेकिन पुरानी वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा 2022 व अन्य भर्तियों के आवेदन चालू होने के कारण नई वेबसाइट शुरू करने में देरी हो गई।
Discussion about this post