गाजियाबाद। कविनगर थाना पुलिस और आबकारी टीम ने एक फूड कैफे में छापा मारकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर कोषाध्यक्ष संयम कोहली को गिरफ्तार किया है। कैफे में रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब पिलाई जाती थी, साथ ही रशियन लड़कियों का डांस भी होता था।
कविनगर थाना क्षेत्र स्थित RDC राजनगर में द फूड वर्कशॉप में चौथे और पांचवें फ्लोर पर ताशा रेस्टोरेंट है। एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुरुआती छानबीन की, कविनगर थाना पुलिस दो थानों की फोर्स और आबकारी विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब परोसे जाने की पुष्टि हुई। यहाँ कई विदेशी लड़कियां डांस कर रही थीं। पुलिस ने यहां से अंग्रेजी शराब की कई बोतलें बरामद की हैं।
आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट से शराब की कई भरी हुई बोतलों समेत अन्य सामान बरामद किया है, जिसके आधार पर रेस्टोरेंट संचालक संयम कोहली व अन्य के खिलाफ आबकारी विभाग ने शिकायत दी और थाना कविनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया। कविनगर एसीपी ने बताया कि धारा-144 का उल्लंघन करके डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया था। बार का भी कोई लाइसेंस मौके पर नहीं मिला है। इस मामले में संयम कोहली नामक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है जो इस बार का संचालक है।