नई दिल्ली। भारत में होने वाले पहले वुमेंस आईपीएल का मीडिया राइडट्स Viacom18 ने खरीदा है। Viacom18 ने यह अधिकार 951 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, “वायकॉम 18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जीतने की बधाई। आपका भारतीय क्रिकेट और भारतीय महिला क्रिकेट में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद। वायाकॉम ने यह डील 951 करोड़ रुपये में जीत ली है, जिसका अर्थ है अगले 5 वर्षों (2023-27) के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है।”
जय शाह ने बताया कि महिला आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए आज की बोली एक और ऐतिहासिक जनादेश है। यह भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा और निर्णायक कदम है, जो सभी उम्र की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। यह सचमुच एक नया सवेरा है।
5 टीमें ले सकती है भाग
आईपीएल 2023 की शुरुआत अप्रैल में होनी है। इससे पहले बीसीसीआई मार्च के महीने में पहला महिला आईपीएल कराने की योजना बना रही है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक अगले साल तीन से 26 मार्च तक महिला आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है। इसमें रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 टीमें भाग ले सकती है।
Discussion about this post