काठमांडू। नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 जनवरी को येति एयरलाइंस का विमान ATR-72 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस फ्लाइट में 4 क्रू मेंमबर्स और 5 भारतीयों समेत कुल 72 यात्री सवार थे। हादसे में सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है, अब तक 68 शव बरामद किए जा चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त यति एयरलाइंस के विमान एटीआर-72 में एक को-पायलट अंजू खतीवड़ा की भी जान चली गई। अंजू को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थीं। विमान को सीनियर कैप्टन कमल केसी चला रहे थे, जबकि अंजू विमान में सह-पायलट थीं।
कैप्टन कमल केसी के पास विमान उड़ाने का करीब 35 साल का अनुभव था। कैप्टन केसी इससे पहले कई पायलटों को ट्रेनिंग दे चुके थे। उनके साथ अभ्यस्त पायलट सफल कैप्टन के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। कैप्टन कमल केसी की इस हादसे में जान चली गई। वहीं को-पायलट का अंजू का भी सपना पूरा न हो सका। अंजू को-पायलट से कैप्टन बनने वाली थीं, लेकिन लैंडिंग से कुछ ही मिनटों पहले विमान क्रैश हो गया। अंजू इससे पहले नेपाल के लगभग सभी विमानस्थलों पर सफलतापूर्वक प्लेन की लैंडिंग करा चुकी थीं
अंजू के पति की भी विमान हादसे में हुई थी मौत
अंजू के पति दीपक पोखरेल की भी सोलह साल पहले यति एयरलाइंस के विमान हादसे में मौत हो गई थी। दीपक भी को-पायलट के पद पर तैनात थे। हादसा 21 जून 2006 को हुआ था। इस विमान (9एन-एईक्यू) ने नेपालगंज से सुर्खेत के लिए उड़ान भरी थी लेकिन दुर्घटना हो गया। इसमें चार क्रू मेंबर और छह यात्रियों की मौत हो गई थी।
एक दिन का अवकाश घोषित
प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने दुर्घटना के बाद मंत्रिपरिषद की इमरजेंसी बैठक बुलाई। रविवार दोपहर को हुई बैठक में एयरलाइन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में लोगों की मौत पर शोक जताने के लिए 16 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला किया गया। प्रचंड ने हादसे पर दुख जताया और गृह मंत्रालय, सुरक्षाकर्मियों तथा सभी सरकारी एजेंसियों को तत्काल बचाव एवं राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
सरकार ने दुर्घटना की जांच के लिए संस्कृति, पर्यटन और नागर विमानन मंत्रालय के पूर्व सचिव नागेंद्र घिमिरे के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक घरेलू एयरलाइन के विमान के उड़ान भरने से पहले कड़ाई से जांच हो। विमान दुर्घटना के बाद पोखरा पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आज वहां आने वाली तथा वहां से जाने वाली उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया।