गाजियाबाद। राजगनर एक्सटेंशन की रिवर हाइ्टस सोसायटी में आवारा कुत्तों को लेकर दो दिन से हंगामा जारी है। सोसाइटी के लोगों ने गुरुवार देर रात टैंट-तंबू लगाकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कुत्तों को पकड़कर दूर छोड़ने का विरोध कर रही पीपल्स फॉर एनिमल्स (PFA) संस्था का बहिष्कार किया और सोसाइटी में दखलअंदाजी नहीं करने के लिए कहा। सोसायटी के लोगों ने संस्था की महिला के साथ मारपीट भी की जिसका वीडियो भी सामने आया है। लेकिन पुलिस ने सोसाइटी पदाधिकारियों की शिकायत पर संस्था अध्यक्ष समेत दो महिलाओं के खिलाफ मारपीट-धमकी का केस दर्ज कर किया है।
पीएफए के खिलाफ सोसाइटी अध्यक्ष सुबोध त्यागी के नेतृत्व में गुरुवार रात तमाम लोग टैंट-तंबू गाड़कर धरने पर बैठ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम शांतिप्रिय लोग हैं, इसलिए सोसाइटी में हमें पीएफए का दखल नहीं चाहिए। रिवर हाइट्स सोसाइटी एओए अध्यक्ष सुबोध त्यागी का आरोप है कि यहाँ 20 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग थे। ये आए दिन किसी न किसी व्यक्ति को काट लेते थे। सोसाइटी के ज्यादातर लोगों की मांग थी कि स्ट्रीट डॉग्स को यहां से दूर किया जाए। इस पर 11 जनवरी को स्ट्रीट डॉग्स को पकड़कर दूर स्थान पर छोड़ दिया गया।
एनिमल लवर ने किया विरोध
कुत्तों को दूर छोड़ने का सोसाइटी में रहने वाली एनिमल लवर पूनम ने विरोध किया। सूचना पर पीएफए अध्यक्ष सुरभि रावत भी पहुँच गयीं। इस दौरान सोसायटी की महिलाओं ने पूनम कश्यप के साथ मारपीट की, इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमे सोसायटी की महिलाएं मारो मारो चिल्लाते हुए पूनम कश्यप को पीट रही हैं। जबकि अन्य वायरल वीडियो में कुत्तों को बोरी में बंद किया जा रहा है।
वहीं इस घटना के बाद सोसाइटी के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने 13 जनवरी की शाम थाना नंदग्राम में सुरभी रावत और पूनम कश्यप के खिलाफ IPC सेक्शन- 323, 504 व 504 में एक FIR दर्ज कराई है। सुबोध त्यागी का कहना है कि पूनम कश्यप स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाती थीं। मना करने पर वो गाली-गलौज और अभद्रता करती थीं। सुबोध त्यागी का कहना है कि 11 जनवरी को सुरभी रावत और पूनम कश्यप ने सोसाइटी में हंगामा किया और उन्हें चांटा मारा।
दूसरी तरफ से पीएफए अध्यक्ष सुरभी रावत ने भी सुबोध त्यागी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज करने की शिकायत नंदग्राम थाने में दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। ACP आलोक दुबे ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
सुरभी रावत का आरोप है कि सोसायटी के अध्यक्ष सुबोध त्यागी और स्थानीय निवासी प्रिंस त्यागी की शह पर कुत्तों को बेरहमी से पीटा गया जिसके बाद टेम्पो में भरकर दूर छोड़ दिया गया। जब मै सोसायटी में पहुंची तो सुबोध ने अभद्रता और गाली-गलौच की। सुबोध के कहने पर भी भीड़ ने पूनम कश्यप के साथ मारपीट की। सुरभी रावत का आरोप है कि घटनाक्रम के वीडियो मौजूद होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने की बात कही है।
Discussion about this post