विवादित बयान पर लोनी विधायक की सफाई, तोड़-मरोड़कर पेश करने का दावा

नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद। लोनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विवादित बयान के सफाई दी है। विधायक ने बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।

सोमवार को भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआा। उसमें विधायक नंद किशोर गुर्जर कह रहे हैं कि बिजलीकर्मी बनकर कोई फर्जी व्यक्ति घर में घुसे तो उसे पकड़कर मार दें। अगर खुद बुलाने में सक्षम नहीं हैं तो उन्हें बुला लें उनकी हत्या वह खुद करेंगे। दरअसल लोनी इलाके में कुछ युवक खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर घरों में जबरन घुसकर जांच पड़ताल कर रहे थे। हाल में कुछ लोगों ने एक घर में जबरन घुसकर डेढ़ लाख रुपए की लूटपाट भी की थी। इसके बाद इन युवकों ने दूसरे घर से भी लूटपाट की थी। इस मामले को लेकर थाने में तहरीर भी दी गई है।

बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का दावा
इस वीडियो के संबंध में नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने जो बयान दिया था उसमें कहा था कि फर्जी व्यक्ति यदि घर में घुसे तो उसे पकड़कर पुलिस को सूचित करें। पुलिस उनका एनकाउंटर करे। उन्होंने कहा कि इस बयान का वीडियो उनके पास सुरक्षित है। विधायक ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि वीडियो को आधे झूठ के साथ सपा और आपके एजेंट पोस्ट कर रहे है। यह बात बिजली कर्मियों के लिए नहीं है। फर्जी बिजलीकर्मी बनकर परिवार को बंधक बनाकर 1.5 लाख लूटने वाले भी सपा के ही गुंडे है।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
भाजपा विधायक पहले भी कई मौकों पर विवादित बयान दे चुके हैं। दिल्ली दंगे के संबंध में उन्होंने बयान दिया था कि हम लोग किसी को छेड़ते नहीं हैं मगर यदि किसी ने हमारी बहन बेटी को छेड़ने की जुर्रत की तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं। हम जिहादियों को मारना नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा भी वे कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। पिछले साल अगस्त महीने में भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

Exit mobile version