गाजियाबाद। लोनी सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों को घर में घुसे किसी भी फर्जी व्यक्ति की हत्या कर देने की सलाह दी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति यह काम खुद करने में सक्षम न हो तो मुझे सूचना दे मैं उसे मार डालूंगा।
लोनी इलाके में कुछ युवक खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर घरों में जबरन घुसकर जांच पड़ताल कर रहे थे। हाल में कुछ लोगों ने एक घर में जबरन घुसकर डेढ़ लाख रुपए की लूटपाट भी की थी। इसके बाद इन युवकों ने दूसरे घर से भी लूटपाट की थी। इस मामले को लेकर थाने में तहरीर भी दी गई है। लोगों ने इस मामले की सूचना क्षेत्र के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भी दी। भाजपा विधायक ने इस बाबत बिजली विभाग के अफसरों से चर्चा की तो पता चला कि विभाग की ओर से कोई टीम जांच पड़ताल के लिए नहीं भेजी गई है। इसके बाद विधायक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे भाजपा विधायक ने लोगों से कहा, “मेरी जनता से अपील है कि इन्हें बांधकर कूटने का काम करें। जो इस तरह के लोग आएं, फर्जी हों, उनको पकड़कर बैठा लें। अगर वो नकली हैं तो पब्लिक उन्हें ऑन स्पॉट मार दे। जो कुछ होगा, मैं देख लूंगा। अगर मुकदमा लगता है तो मैं अपने ऊपर लगवाउंगा। लेकिन कोई डकैत अगर किसी के घर में आ जाए और ऐसा करे तो ये अराजकता है, जघन्य अपराध है। कॉलोनी के लोग अगर खुद मारने में सक्षम नहीं हैं तो मुझे बुला लें, उसकी हत्या मैं करूंगा।”
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
भाजपा विधायक पहले भी कई मौकों पर विवादित बयान दे चुके हैं। दिल्ली दंगे के संबंध में उन्होंने बयान दिया था कि हम लोग किसी को छेड़ते नहीं हैं मगर यदि किसी ने हमारी बहन बेटी को छेड़ने की जुर्रत की तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं। हम जिहादियों को मारना नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा भी वे कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। पिछले साल अगस्त महीने में भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।