गाजियाबाद पहुंचीं यूपीआरटीओयू की कुलपति, योग शिविर के समापन समारोह में लिया हिस्सा

गाजियाबाद। सरस्वती कॉलिज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की कुलपति प्रो. सीमा सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड कृपा शंकर सिंह, क्षेत्रीय केन्द्र नोएडा के निदेशक डॉ. जी.के. द्विवेदी, योग प्रशिक्षक अमित सिंह, सरस्वती कॉलिज आफ प्रोफेशनल स्टडीज के संस्थापक एवं सचिव निर्मल सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके बाद मिट्टी के घड़े में जल डालकर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

समारोह की अध्यक्षता यूपीआरटीओयू की कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने कॉलिज में विकसित हरित क्षेत्र की सराहना करते हुए डिस्टेंस एजुकेशन के महत्त्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कॉलेज संबंधित अंकपत्र कॉलेज की समन्वयक अनीता सिंह को प्रदान किये। मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन आरएसएस के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड कृपा शंकर ने उपस्थित लोगों से कम से कम दस-दस को डिस्टेंस एजुकेशन से जोड़ने का आह्वान किया। यूपीआरटीओयू क्षेत्रीय केन्द्र नोएडा के निदेशक डॉ0 जी0के0 द्विवेदी ने जीवन में योग को अपनाने एवं अन्य लोगों को योग से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।

कॉलिज के संस्थापक एवं सचिव निर्मल सिंह ने प्रयागराज एवं गजप्रस्थ के महाभारत कालीन संबंधों पर प्रकाश डालते हुए माना कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रवाहित ज्ञानगंगा के प्रतीक के रूप में कुलपति महोदया की उपस्थिति कॉलिज परिसर में हुई है। स्वागत भाषण यूपीआरटीओयू की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. कविता त्यागी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जबकि समारोह के अन्त में योग प्रशिक्षक अमित सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

समारोह में यूपीआरटीओयू की कुलपति प्रो. सीमा सिंह, आरएसएस के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपा शंकर, योग प्रशिक्षक अमित सिंह, यूपीआरटीओयू क्षेत्रीय केन्द्र नोएडा के निदेशक डॉ0 जी0के0 द्विवेदी, यूपीआरटीओयू की क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. कविता त्यागी, सरस्वती कॉलिज आफ प्रोफेशनल स्टडीज के संस्थापक एवं सचिव निर्मल सिंह, कॉलिज प्राचार्य डॉ. संजय कुमार, कॉलिज समन्वयक डॉ. अनीता सिंह, कॉलिज की शिक्षा विभाग की अध्यक्षा प्रो. कामना चतुर्वेदी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Exit mobile version